संजय दत्त और उर्मिला मातोंडकर की 1999 में फिल्म आई थी ‘खूबसूरत’. उसके बाद से शिवानी नाम की लड़कियों का जीना जैसे हराम हो गया था. स्कूल और आस-पड़ोस के बच्चे ‘ऐ, शिवानी तू लगती है नानी’ वाले गाने गाते हुए मज़ाक उड़ाते रहते थे. वो स्कूली बच्चे अब बड़े हो गए हैं. सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर ये मोर्चा संभाल रहे हैं. ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ और ‘श्वेता, योर माइक इज ऑन’ वाले ट्रेंड पर अपने लिस्ट में इस नाम की सभी लड़कियों को चिढ़ानेवालों के हाथ 2020 में कुछ ‘बड़ा’ लग गया. इसी साल आई महामारी कोविड-19. और इसके बाद कोविद कपूर (Kovid Kapoor) नाम के शख्स की जिंदगी बदल गई, जज्बात बदल गए, हालात बदल गए. पहले परिचय करा देते हैं कि ये है कौन. तो ये हॉलिडिफाई नाम की ट्रैवेल कंपनी के को-फाउंडर हैं. अपने नाम के कारण आजकल काफी चर्चा में हैं. देखिए उनका ये ट्वीट.
Went outside India for the first time since COVID and got a bunch of people amused by my name. 😂
Future foreign trips are going to be fun!
— Kovid Kapoor (@kovidkapoor) January 4, 2022
‘माय नेम इज कोविद एंड आई एम नॉट अ वायरस’
बेंगलुरु के 31 वर्षीय बिजनेसमैन कोविद की लाइफ कोरोना महामारी के बाद कितनी बदली है, इसका अंदाजा तो उनके ट्विटर बायो से ही लगाया जा सकता है. इसमें लिखा है, ‘माय नेम इज कोविद एंड आई एम नॉट अ वायरस’. दो दिन पहले कोविद कपूर ने महामारी के बाद अपनी पहली ट्रैवलिंग का एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने लिखा,
कोविड के बाद पहली बार भारत से बाहर गया और कई लोगों को अपने नाम पर चकित होते हुए देखा. भविष्य के विदेश ट्रिप्स काफी मजेदार होने वाले हैं.
उनके इस ट्वीट को इतना तगड़ा रिस्पॉन्स मिला कि उन्होंने एक पूरा थ्रेड पोस्ट कर बीते महीनों हुए कुछ मजेदार और फनी एक्सपीरियंस साझा किए. कोविद ने लिखा,
क्योंकि मेरा पिछला थ्रेड काफी वायरल हो गया और मुझे मिनी सेलेब जैसा महसूस हो रहा है, इसलिए अब सोचा है कि मैं अपने नाम से रिलेटेड कुछ और फनी घटनाएं साझा करूं.
So! Since the last thread got sooo viral – and I feel like a mini-celeb now – thought I’ll share a bunch of funny names related incidents. — Kovid Kapoor (@kovidkapoor) January 5, 2022
इस थ्रेड से पता चलता है कि कैसे उनके बर्थडे पर बेकर्स ने नाम को Kovid से बदलकर Covid करने की जेनुइन गलती की थी.
For my 30th bday, my friends ordered a cake – and Amintiri automatically assumed that it’s some kinda joke, and it should be spelled with a C not a K. 🎂 pic.twitter.com/3jrySteSbC — Kovid Kapoor (@kovidkapoor) January 5, 2022
गूगल उनसे अब भी कंफर्म करता है कि क्या वो अपने नाम की सही स्पेलिंग लिख रहे हैं.
When Google though that I misspelled my name, in my own Gmail search 👨💻 pic.twitter.com/sNtZs3GmUb — Kovid Kapoor (@kovidkapoor) January 5, 2022
कोविद ने पोस्ट किया है कि एक बार स्टारबक्स में कॉफी देते हुए कैसे उनके नाम के मजे लिए गए थे. उसके बाद अब वो ज्यादार फेक नाम का इस्तेमाल करते हैं. थ्रेड में उन्होंने कोरोना बियर के साथ अपनी फोटो भी पोस्ट की. 2020 से पहले अपने नाम और उस बीयर के कनेक्शन के बारे तो किसी और ने क्या खुद उन्होंने नहीं सोचा होगा.
The Kovid + Corona joke that noone ever seems to stop talking about. 🍺 pic.twitter.com/cJ5VsHzhD0 — Kovid Kapoor (@kovidkapoor) January 5, 2022
कोविद लिखते हैं कि डिलीवरी बॉइज, एयरपोर्ट सिक्योरिटी, होटल स्टाफ जैसे कई लोगों के साथ उनके काफी फनी एक्सपीरियंस रहे और शायद आगे भी चलते जाएं. उन्होंने अपने नाम का असली मतलब भी बताया है. लिखा,
जो लोग मेरा थ्रेड पढ़कर सोच रहे हैं कि असल में मेरे नाम का क्या मतलब है, उन्हें मैं बता दूं कि इसका मतलब है- Scholar/Learned (विद्वान). (ये) हनुमान चालीसा (जम कुबेर दिगपाल जहाँ ते कवि कोविद कहि सके कहाँ ते) में भी आता है. इसको कोविड नहीं कोविद उच्चारित करते हैं.
For those on this thread, wondering what my name actually means – it means scholar / learned. Comes in the Hanumaan Chaleesa. Also, it’s pronounced as कोविद not कोविड 😅 — Kovid Kapoor (@kovidkapoor) January 5, 2022
कोविद कपूर का ट्वीट इतना वायरल हो रहा है कि वेरिफाइड यूजर्स भी इस पर रिएक्ट कर रहे हैं. तहसीन पूनावाला ने लिखा,
तो कैसे रिएक्शन मिलते हैं आपको…. कोविद, आपसे मिलकर अच्छा लगा.
So how does it go… Hey Kovid , please to meet you 😛 — Tehseen Poonawalla Official 🇮🇳 (@tehseenp) January 5, 2022
लायड मैथियास ने कोविद के ट्विटर होमपेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,
हे कोविद, पॉजिटिव रहिए.
Hey Kovind, stay positive! https://t.co/w1ETEAyEj4 pic.twitter.com/hkyAea2oG0 — Lloyd Mathias (@LloydMathias) January 5, 2022
वहीं, लोग कह रहे हैं कि आप दुनिया के ऐसे इंसान होंगे जो कह सकते हैं कि 2020 और 2021 आपका साल था.
एक यूजर ने पूछा कि क्या आपका नाम वाकई कोविद है, तो इसके जवाब में उन्होंने लिखा, ‘अब जब भी किसी को शक होता है तो मैं तुरंत अपना पैन कार्ड उन्हें दिखा देता हूं.’
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कोविद ने बताया कि अब उन्होंने ऐसे जोक्स से दोस्ती कर ली है. लेकिन, जब कभी मूड ठीक ना हो या बात करने की इच्छा न हो तो वो बचने के लिए कबीर कपूर या कोई दूसरे नाम का इस्तेमाल कर लेते हैं.
वीडियो- खर्चा-पानी: ओमिक्रॉन के डर के बीच UP चुनाव, बजट, आयकर स्लैब और 2022 की तैयारी