भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच जंग छिड़ी हुई है. राजनीति वाली जंग. ये जितनी मंचों, रैलियों और राजनैतिक खींचतान से लड़ी जा रही है, उतनी ही सोशल मीडिया से भी लड़ी जा रही है. इसी दौरान सोशल मीडिया पर खबर आई है कि तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की रैली में हिंदुओं पर हमला किया है.
क्या है वायरल पोस्ट?
‘अनिल सिंह बीजेपी’ नाम के एक फेसबुक यूजर ने यह पोस्ट किया है. इस पोस्ट में 3 फोटो हैं. 1 फोटो में एक घायल लड़का है जिसके सिर से खून निकल रहा है. बाकी 2 फोटो में लड़कियां हैं. ये लड़कियां भी घायल अवस्था में हैं. तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा है –
“कोलकाता में बीजेपी की रैली में ममता बनर्जी ने अपने गुंडों से हमला कराई हिंदू भाई लोगों पर देश को बचाना है 2019 में बीजेपी को जिताना है”

इस पोस्ट पर अभी तक 17 हजार से करीब लाइक हैं और 28 हजार से ज्यादा बार शेयर हो चुका है.
क्या है सच्चाई?
इन तीनों तस्वीरों का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. हमने रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे पता चला कि पहली दो तस्वीरें लखनऊ की हैं. सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर 2 नवंबर को उत्तरप्रदेश विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया गया था. इन प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज हुआ. सिर फूटे, तस्वीरें खिचीं, शेयर हुईं. उस समय राहुल गांधी ने भी इन तस्वीरों को शेयर किया और लाठीचार्ज को लेकर योगी सरकार की निंदा की. अब इन्हीं तस्वीरों को झूठे कैप्शन के साथ भुनाया जा रहा है.

तीसरी फोटो कोलकाता की है. पर भाजपा या तृणमूल से इसका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है.

ये फोटो हमें एक रिपोर्ट में मिली. रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता के एक स्कूल में एक शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़खानी की. इससे गुस्साई भीड़ ने स्कूल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. यहां भी लाठीचार्ज हुआ. लोग जख्मी हुए. ये तस्वीर उसी लाठीचार्ज में जख्मी हुई एक लड़की की है.
मतलब पोस्ट की तस्वीरें एडिटेड तो नहीं हैं. पर अलग-अलग जगह से जुगाड़ करके इनका गलत कैप्शन के साथ इस्तेमाल किया जा रहा है. हमले की खबरें झूठी हैं. और यह पोस्ट सरासर फर्जी है.
इस पोस्ट की जांच इंडिया टुडे की फैक्ट चैक टीम ने की है.
पड़ताल: क्या गांधी के पुतले को गोली मारने वाली पूजा शकुन ने भेष बदल लिया है?