ट्विटर पर बॉयकॉट इरोस नाउ ट्रेंड कर रहा है. Eros Now एक एंटरटेनमेंट मीडिया प्लेटफॉर्म है. इस पर आप बाकी OTT प्लेटफॉर्म्स की तरह फिल्में और वीडियो देख सकते हैं. लेकिन इसे बॉयकॉट करने की बात क्यों कही जा रही है?
हुआ ये कि इरोस नाउ के ट्विटर हैंडल से कुछ मीम्स ट्वीट किए गए, नवरात्रि को लेकर. ‘इंडिया टुडे’ में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार, इनमें से एक मीम को लेकर ट्विटर पर कुछ ज्यादा ही बवाल हुआ. ये रहा वो मीम, जिसमें कैटरीना कैफ पीली साड़ी में नज़र आ रही हैं.
इसके पहले भी इरोस नाउ ने और कई तस्वीरें और मीम्स पोस्ट किए नवरात्रि को लेकर, जिन्हें लोगों ने शेयर किया, जैसे ये:
Just a small sample of the Hinduphobic posts by @ErosNow on Twitter and Instagram.
It seems brands have started offending Hindus to get cheap attention. Don’t let this attention come for “cheap”. pic.twitter.com/LFLCyAZL32
— Monica (@TrulyMonica) October 22, 2020
लेकिन ख़ासतौर पर कैटरीना कैफ वाले मीम को लेकर कई लोगों ने ट्विटर पर लिखा कि ये हिन्दू धर्म का मज़ाक है. कोर्ट में खींचने तक की धमकी दे दी गई.
Dear @krishikalulla and @ErosNow,
You are deliberating hurting sentiments of Hindu soon
See you in court soon !!! pic.twitter.com/pfwC6qgYpm
— Suresh Nakhua (सुरेश नाखुआ) (@SureshNakhua) October 21, 2020
कई ट्वीट्स में इरोस नाउ के CEO अली हुसैन को पद से हटाये जाने की मांग होने लगी.
Ali hussein the CEO…. EROS NOW IS THE DIGITAL PLATFORM OF EROS INTERNATIONAL. Eros now has tie ups with Salman khan films and karan johar’s dharma productions. Former ceo was a hindu woman.eros changed with ALI HUSSEIN..#BoycottErosNow pic.twitter.com/25DgNP0TmC
— Kiran (@Kiran69464473) October 21, 2020
ट्रेंड कहां से शुरू हुआ?
‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के अनुसार, ये ट्रेंड तब शुरू हुआ, जब बीजेपी हरियाणा के सोशल मीडिया हेड अरुण यादव ने इरोस नाउ को टैग करके ट्विटर पर पोस्ट किया. उनके ट्वीट में दो स्क्रीनशॉट्स थे, जिनमें दिखाया गया था कि नवरात्रि और ईद की बधाइयों में किस तरह का अंतर है.
Shame On @ErosNow 😠
Maximum Retweet And Repeat With Me #BoycottErosNow pic.twitter.com/NunUhoW9pl
— Arun Yadav (@beingarun28) October 22, 2020
इस पूरे बवाल के बाद इरोस नाउ ने ट्वीट करके माफ़ी मांगी, और लिखा-
एरोस में हम अपनी संस्कृतियों को बराबर रूप से प्रेम और सम्मान देते हैं. किसी की भी भावनाओं को आहत करना हमारा उद्देश्य न है, और न कभी रहा है. हमने संबंधित पोस्ट डिलीट कर दिए हैं. किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो उसके लिए माफ़ी मांगते हैं. pic.twitter.com/oKxyc2xfA2
— Eros Now (@ErosNow) October 22, 2020
माफ़ी के बाद भी इरोस नाउ के बॉयकॉट की मांग ट्विटर पर थम नहीं रही. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी ट्वीट करके इरोस नाउ की आलोचना की और लिखा,
हमें सिनेमा को समाज के नजरिए से देखे जाने वाले थियेटर एक्सपीरियंस के रूप में बचाना चाहिये. दर्शकों के एक बड़े समूह का मनोरंजन करना निजी उपभोग के लिए बने कंटेंट को सेक्शुअलाइज करने से कहीं ज्यादा मुश्किल है. कला का डिजिटल होना इसी मुसीबत से जूझ रहा है. सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पॉर्न का केंद्र बन गए हैं. शर्म आनी चाहिए.
We must preserve cinema as a community viewing theatre experience,its more difficult to enthrall large section of audience than sexualise content for personal viewing, digitisation of art faces this major crisis, all streaming platforms are nothing but a porn hub. SHAME @ErosNow pic.twitter.com/qKHde2R4HI
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 22, 2020
कंगना ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि फिल्में आदि ऐसी चीजें होती हैं. जो परिवार के साथ बैठकर देखी जाती हैं.
वीडियो: DDLJ के 25 साल पूरे होने पर आमिर ख़ान ने शाहरुख़ ख़ान और काजोल की तारीफ कर डाली