सुप्रीम कोर्ट में 10 दिसंबर के दिन, जस्टिस बी.वी. नागरत्ना और जस्टिस एन.कोटीश्वरसिंह की बेंच एक केस की सुनवाई कर रहा था. मामला IPC की धारा 498A ( IPC Section498A) के गलत इस्तेमाल से जुड़ा था. इस केस का नाम ‘Dara Lakshmi Narayana andOthers v. State of Telangana and Another’. क्या है पूरा मामला? सुनवाई के दौरानबेंच ने क्यों कहा कि कुछ महिला अपने पति और उसके परिवार को अपनी अनुचित मांगों कोपूरा करने के लिए मजबूर करने के लिए IPC की धारा 498A का गलत इस्तेमाल कर रही हैं?देखिए वीडियो.