31 जुलाई को देश भर के शिक्षक दिल्ली में जुटे थे, उनकी मांग थी कि जो SSC सिलेक्शनग्रेड एग्जाम में जो कमियां आई है, जो परेशानियां छात्रों ने फेस करी है, उनको लेकरDOPT के मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात करनी थी, लेकिन मुलाकात से पहले हीशिक्षकों के साथ जातियां हुईं, उन्हें खदेड़ा गया. कई लोगों को डिटेन किया गया. अब4 अगस्त को जितेंद्र सिंह ने शिक्षकों से मुलाकात की. इस तमाम घटनाक्रम पर लल्लनटॉपने खान सर ने बात की. इस पूरे मुद्दे पर खान सर ने क्या कहा? देखिए वीडियो.