जम्मू कश्मीर समेत चार राज्यों के राज्यपाल रहे चौधरी सत्यपाल सिंह मलिक का 5 अगस्त2025 को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया. इस वक्त उनकी उम्र 79साल की थी. लंबी बीमारी से जूझने के बाद यह खबर आई है. सत्यपाल मलिक जम्मू कश्मीर,बिहार, मेघालय और साथ ही साथ गोवा के भी राज्यपाल रहे. क्या है उनकी विरासत? देखिएवीडियो.