अपनी दो साधियों से बलात्कार और हत्या के मामले में 20 साल की सजा काट रहा गुरमीतराम रहीम एक बार फिर 40 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर आ गया है. 25 अगस्त 2017 कोसजा सुनाए जाने के बाद से यह 14वीं बार है जब राम रहीम को जेल से अस्थाई रिहाई यानीपैरोल मिली है. इस बार यह आजादी उसे उसके जन्मदिन यानी 15 अगस्त से ठीक पहले मिलीहै. पूरी खबर के लिए देखिए वीडियो.