महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक हथिनी के लिए लोगों ने 45 कि.मी. लंबी मानवश्रृंखला बनाई. जिस हथनी के लिए लोग विराधे प्रदर्शन कर रहे हैं उसका नाम महादेवीहै जिसे प्यार से लोग माधुरी बुलाते हैं. अब सवाल कि लोग आखिर में प्रदर्शन करक्यों रहे हैं? क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.