एसएस राजामौली की बाहुबली ने भारतीय सिनेमा में क्रांति ला दी थी, उसके एक दशक बाद,निर्माताओं ने बाहुबली: द एपिक का टीज़र रिलीज़ कर दिया है. यह कोई बिल्कुल नईफिल्म नहीं है, बल्कि बाहुबली और बाहुबली 2 का पुनर्संपादित संस्करण है. हालांकिटीज़र में कोई नया कंटेंट नहीं है, लेकिन यह पुरानी यादें ताज़ा करता है, प्रशंसकोंको उस शानदार सिनेमाई अनुभव और उस दीवानगी की याद दिलाता है जिसके लिए कभी दर्शकसिनेमाघरों के बाहर लाइन लगाकर खड़े रहते थे. क्या है इस नए टीजर में, जानने के लिएदेखें वीडियो.