हाल में Akshay Kumar का गाना Mahakal Chalo रिलीज हुआ. इस गाने को अक्षय और PalashSen ने मिलकर गाया. लेकिन फिर इसे लेकर कुछ विवाद सामने आए. खासकर उस सीन में जहांअक्षय शिवलिंग से सटे बैठे दिख रहे हैं. तो कुछ ने शिवलिंग पर तरह-तरह की चीज़ेंचढ़ाए जाने पर आपत्ति जताई. अब इन तमाम विवादों पर अक्षय ने बात की. उन्होंने क्याजवाब दिया? देखिए वीडियो.