iPhone Air इस लड़के ने डिजाइन किया
बांग्लादेशी मूल के इस डिज़ाइनर ने पढ़ाई की UK की लाफबरो यूनिवर्सिटी में, जहां से उन्होंने प्रोडक्ट डिजाइन और टेक्नोलॉजी में बैचलर्स डिग्री हासिल की.

9 सितंबर को जब Apple ने अपने 'Awe Dropping' इवेंट में iPhone 17 सीरीज लॉन्च की, तो सारी लाइमलाइट एक नए स्मार्टफोन ने चुरा ली. ये था iPhone Air. इवेंट के दौरान, और इसके बाद भी iPhone Air की खूब चर्चा रही. इस सुपर स्लिम फोन को फ्यूचरिस्टिक फोन कहा जाने लगा. तभी लोगों का ध्यान एक शख्स ने खींचा. जिसने इस फोन की डिजाइन किया, और इसे इवेंट के दौरान पेश भी किया. इनका नाम अबिदुर चौधरी (Abidur Chowdhury iPhone Air) है.
लंदन से सैन फ्रांसिस्को तक का सफरअबिदुर चौधरी का जन्म और परवरिश लंदन में हुई. बांग्लादेशी मूल के इस डिज़ाइनर ने पढ़ाई की UK की लाफबरो यूनिवर्सिटी में, जहां से उन्होंने प्रोडक्ट डिजाइन और टेक्नोलॉजी में बैचलर्स डिग्री हासिल की. पढ़ाई के दौरान ही अबिदुर ने दिखा दिया था कि वो थोड़ा हटके हैं. लंदन में कुछ समय तक Cambridge Consultants और Curventa जैसी डिजाइन फर्म्स में उन्होंने इंटर्नशिप की. इसके बाद अबिदुर ने अपनी खुद की कंसल्टेंसी शुरू की. जिसका नाम था Abidur Chowdhury Design.
फिर 2019 में उनकी जिंदगी ने यू-टर्न लिया. वो सैन फ्रांसिस्को पहुंचे और Apple में बतौर इंडस्ट्रियल डिजाइनर काम करना शुरू किया. वो पिछले 6 साल 9 महीने से कंपनी में काम कर रहे हैं.
अबिदुर की लिंक्डइन प्रोफाइल खोलेंगे तो पाएंगे कि उन्हें नई चीजें सीखने और प्रॉब्लम सॉल्व करने में मजा आता है. उन्हें ऐसे इनोवेटिव प्रोडक्ट्स बनाना पसंद हैं जिनके बिना लोग रह ना पाएं. अबिदुर ने Red Dot Design Award, James Dyson Foundation Bursary और Seymour Powell Design Week जैसे अवॉर्ड्स भी जीते हैं.
iPhone Air: पतला, हल्का, और भविष्य का टचअब बात करते हैं iPhone Air की, जिसे अबिदुर ने डिज़ाइन किया. ये फोन महज 5.6 मिलीमीटर पतला है. टाइटेनियम बॉडी, 6.5 इंच का OLED डिस्प्ले, 120Hz ProMotion टेक्नोलॉजी, और A19 Pro चिप. इसे आगे और पीछे की तरफ सिरेमिक शील्ड 2 का प्रोटेक्शन भी मिला हुआ है. मतलब, इतना पतला फोन, लेकिन पावर में iPhone 17 Pro को टक्कर देता है. कैमरा? 48MP का फ्यूजन मेन कैमरा और 18MP का सेंटर स्टेज फ्रंट कैमरा.
वीडियो: आईफोन 17 एयर, इतना पतला कि सिम के लिए जगह नहीं, क्या है इस फोन में?