The Lallantop
Advertisement

'2.5 करोड़ खर्च हुए, पैसे बर्बाद नहीं होने दूंगी', राधिका ने पिता से कहा था, फिर गोली क्यों मारी?

Radhika Yadav Murder Case: पूछताछ में आरोपी पिता ने बताया कि गांव में लोग उसे बेटी की कमाई खाने के ताने देते थे. इससे वह मानसिक तनाव में था.

Advertisement
tennis player radhika yadav shot dead by father over societal taunts gurugram case
राधिका ने तानों से परेशान अपने पिता को समझाने की कोशिश की थी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
हिमांशु मिश्रा
font-size
Small
Medium
Large
12 जुलाई 2025 (Published: 06:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टेनिस प्लेयर राधिका यादव ने कथित तौर पर तानों से परेशान अपने पिता को समझाने की कोशिश की थी. बताया जा रहा है कि राधिका ने अपने पिता से कहा था कि ‘आपने मुझ पर 2.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. मैं इस पैसे को बर्बाद नहीं होने दूंगी.’ हालांकि उसके बाद भी आरोपी पिता ने बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी को शनिवार, 12 जुलाई को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया है.

इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक घटना बीती 10 जुलाई की सुबह करीब 10:30 बजे हुई. राधिका अपने घर के फर्स्ट फ्लोर पर किचन में काम कर रही थीं. उसी दौरान पिता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार दी. राधिका को घायल हालत में सेक्टर 56 के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

आरोपी दीपक के भाई कुलदीप यादव की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कराई. पुलिस पूछताछ में आरोपी दीपक यादव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पूछताछ में आरोपी पिता ने बताया कि गांव में लोग उसे बेटी की कमाई खाने के ताने देते थे. इससे वह मानसिक तनाव में था. पिछले 15 दिनों से सो नहीं पाया था. उसने आगे बताया कि वह बहुत गुमसुम रहने लगा था. घरवालों से भी बात करने से कतराता था.

रिपोर्ट के मुताबिक दीपक ने बचपन से ही उनकी टेनिस ट्रेनिंग पर ढाई करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए थे. दो साल पहले एक चोट लगने के बाद राधिका प्रोफेशनल टेनिस में आगे नहीं बढ़ पाईं. इसके बाद राधिका ने अलग-अलग जगहों पर टेनिस कोर्ट बुक करके युवाओं को ट्रेनिंग देना शुरू किया. इसके अलावा वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी बनना चाहती थीं. वह अक्सर इंस्टाग्राम पर रील्स भी बनाकर डालती थीं. एक साल पहले उनका एक म्यूजिक वीडियो भी आया था. 

लेकिन दीपक को उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटी पसंद नहीं थी. रिपोर्ट के मुताबिक पिता के दबाव में राधिका ने अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट कुछ समय पहले डिलीट कर दिए थे. दीपक ने राधिका से ट्रेनिंग देना भी बंद करने को कहा था. रिपोर्ट के मुताबिक दीपक ब्रोकर का काम करते थे. सालाना करीब 15 लाख रुपये कमाते थे. उनका मानना था कि वह परिवार के लिए काफी कमा रहे हैं. इसलिए राधिका को अपनी टेनिस अकादमी बंद कर देनी चाहिए.

वीडियो: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता ने की हत्या, खुद बताई वजह

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement