The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Telangana CM Revanth Reddy slams so called journalists

'मन करता है ऐसे पत्रकारों को थप्पड़ जड़ दूं', सीएम रेवंत रेड्डी ने ये क्या कहा?

रेड्डी का कहना है कि सीनियर पत्रकारों के समर्पण की तुलना में इन नए पत्रकारों में 'घमंड है और शिष्टाचार की कमी' है.

Advertisement
Revanth Reddy On Journalists
रेवंत रेड्डी युवा पत्रकारों को लेकर बहुत कुछ बोल गए. (फोटो- X/@revanth_anumula)
pic
हरीश
1 अगस्त 2025 (Published: 11:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के पत्रकारों को लेकर दिए एक बयान ने बखेड़ा खड़ा कर दिया है. सीएम रेड्डी ने 'पार्टी-स्पॉन्सर्ड मीडिया' और ‘सोशल मीडिया पत्रकारों’ पर सख्त टिप्पणी की है. लेकिन आलोचना करते-करते उन्होंने ये भी कह दिया कि उनका मन करता है इन पत्रकारों को थप्पड़ मार दें.

शुक्रवार, 1 अगस्त को रेवंत रेड्डी तेलुगु अखबार ‘नव तेलंगाना’ के 10वें वर्षगांठ समारोह में पहुंचे हुए थे. इस दौरान सीनियर पत्रकारों की तारीफ करते हुए नए दौर के ‘कथित पत्रकारों’ के लिए कहा,

“इनको पत्रकारिता की एबीसीडी भी नहीं पता. ये सीनियर पत्रकारों को सम्मान तक नहीं दे पाए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आते हैं और हमारे सामने पैर पर पैर रखकर बैठते हैं. मुझे लगता है कि ऐसे फर्जी पत्रकारों को थप्पड़ मार दूं जो सच्ची पत्रकारिता का महत्व समझे बिना अपने प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल करते हैं.”

रेड्डी का कहना है कि सीनियर पत्रकारों के समर्पण की तुलना में इन नए पत्रकारों में 'घमंड है और शिष्टाचार की कमी' है.

रेवंत रेड्डी ने आगे कहा,

"जब हम प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं, तो वे (नए पत्रकार) आगे की पंक्तियों में बैठते हैं. वो मेरी तरफ ऐसे देखते हैं, जैसे मैं उनका अभिवादन नहीं कर रहा हूं, अपना सिर झुका रहा हूं."

revanth reddy post
रेवंत रेड्डी ने ‘नव तेलंगाना’ अखबार के स्टाफ और मैनेजमेंट को बधाई दी.

रेवंत रेड्डी यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा,

"अपनी संपत्ति बचाने और सवाल उठाने वालों की इमेज खराब करने के लिए राजनीतिक पार्टियां खुद के मीडिया चैनल खोलती हैं. इस तरह की चीजें पत्रकारिता को नुकसान पहुंचाती हैं… कुछ पत्रकार मूलतः राजनीतिक कार्यकर्ता होते हैं. असली पत्रकारों को उनसे खुद को अलग कर लेना चाहिए."

उधर रेवंत रेड्डी के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सवाल उठाए हैं. BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने X पर पोस्ट कर कहा कि रेवंत रेड्डी के कॉमेंट से पता चलता है कि कांग्रेस में 'आपातकाल का डीएनए' है. पूनावाला ने रेवंत रेड्डी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,

राहुल गांधी के चुनाव आयोग को धमकी देने के बाद अब रेवंत रेड्डी को सुनें. वो कहते हैं कि उन्हें यूट्यूब पत्रकारों को थप्पड़ मारने का मन हो रहा है. 

शहजाद पूनावाला ने पूछा कि अब एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया कहां है.

वीडियो: पत्रकारों पर क्यों भड़क गए तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी? सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है मामला!

Advertisement