कार लेकर पेट्रोल पंप आया, टंकी फुल होते ही गाड़ी दौड़ा दी, पैसे तो दिए नहीं नोजल उखाड़ दिया अलग
कार चालक ने पेट्रोल पंप में मौजूद कर्मचारियों से कहा था कि वो गाड़ी की टंकी फुल कर दे. और जैसे ही टंकी भर गई, तब वो अचानक कार में लगे नोजल को उखाड़ते हुए तेजी से भाग गया.
.webp?width=210)
उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक कार चालक पेट्रोल पंप से गाड़ी की टंकी फुल करवाकर भाग निकला. घटना के वीडियो में दिख रहा है कि कार चालक की इस हरकत से पेट्रोल मशीन का नोजल ही उखड़ गया. भागने के चक्कर में ड्राइवर उसे कार समेत ही ले गया. अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
घटना हाथरस गेट क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित गढ़ी जैनी इलाके में बने 'श्री बालाजी फ्यूल स्टेशन' की है. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा वाकया कैद हो गया. इसमें दिख रहा है कि कार सवार पहले पूरा पेट्रोल भरवाता है. लेकिन जब पैसे देने की बारी आती है तो पेमेंट किए बिना ही गाड़ी भगा लेता है. इस चक्कर में नोजल कार में फंसा ही रह गया और पेट्रोल मशीन से उखड़ गया.
आजतक के मुताबिक, कार चालक ने पेट्रोल पंप में मौजूद कर्मचारियों से कहा था कि वो गाड़ी की टंकी फुल कर दे. एक पेट्रोल कर्मी ने टंकी फुल कर दी. और जैसे ही टंकी भर गई, ड्राइवर अचानक कार में लगे नोजल को उखाड़ते हुए तेजी से भाग गया.
मामले में पेट्रोल पंप संचालक ने हाथरस गेट कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. घटना के एक वायरल वीडियो पर रिप्लाई करते हुए हाथरस पुलिस ने इस अपनी प्रतिक्रिया दी है. पुलिस का कहना है कि सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार और ड्राइवर की पहचान करने की कोशिश हो रही है.

इधर लोगों ने घटना के वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं. कुछ लोगों ने मौज भी ली तो कुछ ने कटाक्ष के साथ सवाल भी पूछे. एक यूजर ने लिखा,
भाई साहब कार अफॉर्ड कर सकते हैं, लेकिन पेट्रोल नहीं. ये कैसी अमीरी है भाई?
मोहम्मद जावेद नाम के यूजर ने लिखा,
लोगों को जो चूना लगाते हैं, पेट्रोल पंप वाले. आज उसकी थोड़ी सी भरपाई हो गई.

एक अन्य यूजर ने लिखा कि फिलहाल फ्यूल की कीमतें जितनी हैं, ऐसे में ड्राइवर को ज्यादा दोष नहीं दिया जा सकता. खैर मजाक की बात अलग. आपका इस घटना पर क्या कहना है, हमें कॉमेंट करके बताएं.
वीडियो: ट्रक ड्राइवरों की देशभर में हड़ताल, पेट्रोल पंप पर लगीं लंबी लाइन, इस कानून का हो रहा विरोध