यूपी के रामपुर में अजीब घटना, पानी से लबालब खेत के अंदर से फूटे आग के बुलबुले
पानी भरे खेत में आग के शोले क्यों उठे, इसकी वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. जिला प्रशासन इसकी जांच करने में जुटा है.

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक अजीबोगरीब घटना ने सभी को अचंभित कर दिया है. यहां एक खेत में पानी से अचानक आग के बुलबुले निकलने शुरू हो गए. पानी से आग के कई बुलबुले फुटते हुए दिखे. इस अनोखे नजारे को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये घटना न केवल ग्रामीणों के लिए बल्कि वैज्ञानिकों और प्रशासन के लिए भी कौतूहल का विषय बन गई है.
मामला रामपुर जिले के टांडा खेम गांव का है. आजतक से जुड़े आमिर खान की रिपोर्ट के मुताबिक पानी भरे खेत में आग के शोले क्यों उठे, इसकी वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. जिला प्रशासन इसकी जांच करने में जुटा है. गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी ऐसी घटना नहीं देखी.
पानी से आग निकलने की घटना को लेकर गांव के रहने वाले बलवीर ने बताया,
“हम लोग सूखे खेत में जुताई कर रहे थे. जुताई के बाद उसमें पानी छोड़ा. फिर धान रोपाई के लिए पहुंचे. तभी अचानक खेत के बीच में बुलबुले निकलने लगे. कुछ देर बाद बुलबुले आग के शोले बन गए. एक के बाद एक ये शोले फूटने लगे. और ये सब तकरीबन 5-6 घंटे चला.”
गांव के एक शख्स ने बताया कि दोपहर 3 बजे से लेकर रात 10 बजे तक पानी भरे खेत से आग निकलती रही. इस बात की जानकारी नहीं है कि ये केमिकल था या कुछ और.
रिपोर्ट के मुताबिक मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. थोड़ी देर आग के इन बुलबुलों को देखा गया, लेकिन कुछ साफ नहीं हो पाया कि ये आग क्यों उठ रही है. जिला प्रशासन आग के बुलबुले उठने का कारण पता लगाने के लिए जांच-पड़ताल कर रहा है.
वीडियो: UP के रामपुर में 11 साल की मूक बधिर बच्ची से रेप, Encounter के दौरान पुलिस ने आरोपी को धरा