The Lallantop
Advertisement

तेज हवा-बारिश से गर्मी में राहत तो आई, लेकिन खराब मौसम ने दिक्कतें खड़ी कर दीं, IMD का रेड अलर्ट आया

Weather Report: मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में लोगों को घर के अंदर रहने को कहा है. खराब मौसम के दौरान, घर के दरवाजे और खिड़कियों को बंद रखने का भी सुझाव दिया गया है. IMD ने कहा है कि अगर जरूरी ना हो किसी यात्रा पर ना निकलें.

Advertisement
Weather Report Delhi NCR
IMD ने रेड अलर्ट जारी किया है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
कुमार कुणाल
font-size
Small
Medium
Large
2 मई 2025 (Published: 08:06 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली-एनसीआर के आसपास के इलाकों में भारी बारिश, आंधी और तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है. हालांकि, खराब मौसम (Delhi Weather) के कारण कुछ दिक्कतें भी आई हैं. कुछ जगहों पर ओले गिरे हैं. कई इलाकों में बिजली की भी समस्या आई है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. IMD के मुताबिक, अगले कुछ घंटों तक इन क्षेत्रों में 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. तेज बारिश की भी संभावना जताई गई है. IMD का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक इन जगहों पर गर्मी से राहत मिलेगी. अधिकतम तापमान 40 सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है.

"घर के भीतर रहें"

मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में लोगों को घर के अंदर रहने को कहा है. खराब मौसम के दौरान, घर के दरवाजे और खिड़कियों को बंद रखने का भी सुझाव दिया गया है. IMD ने कहा है कि अगर जरूरी ना हो किसी यात्रा पर ना निकलें.

हवा की तेज रफ्तार

पालम में इस दौरान 74 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चलीं. 2 मई की सुबह 5:30 बजे से 5:50 बजे तक, अन्य इलाकों में हवा की रफ्तार इस प्रकार दर्ज की गई-

  • प्रगति मैदान- 78 kmph.
  • लोधी रोड- 59 kmph.
  • पीतमपुरा- 59 kmph.
  • नजफगढ़- 56 kmph.
  • IGNOU- 52 kmph.
  • पालम- 62 kmph.
भारत के अन्य इलाकों में भी मौसम खराब

IMD ने देश के कई अन्य इलाकों में भी मौसम खराब होने की सूचना दी है. उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में भी तेज आंधी-तूफान, बिजली गिरने और भारी बारिश की आशंका है. विशेष रूप से उत्तर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण गंगा तटीय पश्चिम बंगाल और उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के लिए चेतावनी जारी की गई है.

ये भी पढ़ें: अजमेर के होटल में लगी आग, एक बच्चे समेत पांच लोग झुलसे, लोगों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान

ओडिशा के कई इलाकों में भी तेज हवाएं चली हैं.

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तेज हवाओं से कच्चे मकानों, पेड़ों और फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. कई इलाकों में बिजली और संचार की भी समस्या आ सकती हैं. IMD ने सुझाव दिया है कि जरूरी पड़ने पर पक्के मकानों में शरण लें. पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: पहलगाम हमले के आतंकियों के फोन में क्या मिला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement