The Lallantop
Advertisement

अजमेर के होटल में लगी आग, एक बच्चे समेत पांच लोग झुलसे, लोगों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान

Ajmer के एक होटल में आग लगने की खबर है. आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची . साथ ही सिविल डिफेंस और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. और राहत बचाव का काम जारी है.

Advertisement
Rajasthan ajmer fire in hotel fire brigade ambulence
राजस्थान के अजमेर के एक होटल में लगी आग. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
1 मई 2025 (Published: 11:04 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) में 1 मई की सुबह आठ बजे आग लग गई. तेजी से फैली इस आग की चपेट में आने से एक बच्चे समेत पांच लोग झुलस गए हैं. इन लोगों ने खिड़कियों से कूद कर अपनी जान बचाई. झुलसे हुए लोगों को शहर के जवाहरलाल नेहरू (JLN) हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. साथ ही सिविल डिफेंस और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. और राहत बचाव का काम जारी है.

होटल तक पहुंचने का रास्ता संकरा है. इसलिए बचाव के काम में काफी दिक्कत आ रही है. रेस्क्यू के दौरान कई पुलिस और दमकलकर्मियों की भी तबीयत बिगड़ने की खबर है. मौके पर अजमेर के एडिशनल पुलिस सुपरिटेंडेंट (ASP) हिमांशु जांगिड़ समेत पुलिस के कई अधिकारी मौजूद हैं.

किस कारण लगी आग?

अजमेर के डिग्गी बाजार में स्थित होटल नाज पांच मंजिला है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शी मांगीलाल कलोसिया ने बताया कि आग लगने के बाद वो और उनकी पत्नी होटल से बाहर आईं. इसके बाद उन्होंने टैक्सी ड्राइवर को बुलाया.

मांगीलाल ने आगे बताया कि होटल से बाहर निकलने के बाद एक महिला ने अपने बच्चे को ऊपर से उनकी गोद में फेंका. इसके बाद वो भी कूदने लगी. लेकिन उन्होंने मना किया. इसके बाद एक और युवक खिड़की से कूद गया. उसके सिर में चोट आई है. 

इससे पहले 29 अप्रैल को अजमेर के इंडस्ट्रियल एरिया में एक गत्ता फैक्ट्री में आग लग गई थी. तेज हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की खबर मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई. छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. यहां भी आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही बताया गया. आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन इसमें लाखों के नुकसान का अनुमान है. 

वीडियो: PM मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह पर भेजी चादर, किरेन रिजीजू ने बताया कब पहुंचेगी!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement