चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी CDS जनरल अनिल चौहान ने एक डिफेंस वर्कशॉप में कुछ जरुरीबात की. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर से हमें डिफेंस के क्षेत्र में कई नईचीजें सीखने को मिली हैं. इससे हमें पता चला है कि किस तरह से स्वदेशी रूप सेविकसित काउंटर यूएएस सिस्टम हमारे लिए अब बेहद महत्वपूर्ण हो गए. क्या बतायाउन्होंने? देखिए वीडियो.