कुछ कपल्स को एक बार प्रेग्नेंट होने के बाद दूसरी प्रेग्नेंसी में दिक्कत आती है. इसे सेकेंड्री इनफर्टिलिटी कहते हैं. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि सेकेंड्री इनफर्टिलिटी क्या होती है. इसके क्या कारण हैं. क्या पहली प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ ऐसे लक्षण दिखते हैं, जिनसे सेकेंड्री इनफर्टिलिटी का अंदाज़ा लगाया जा सके. और, क्या सेकेंड्री इनफर्टिलिटी का कोई इलाज है. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, बारिश में बाल इतने क्यों टूटते हैं? दूसरी, ओट्स या दलिया: कौन ज़्यादा हेल्दी? देखें वीडियो.