The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Chhattisgarh Principal Arrested for Assaulting Student Over Radhe Radhe Greeting

'साढ़े तीन साल की बच्ची ने राधे-राधे बोला तो प्रिंसिपल ने पीटा... ' पिता की शिकायत पर प्रिंसिपल अरेस्ट

Chhattisgarh News: बच्ची ने रोते हुए अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया. परिजनों का कहना है कि प्रिंसिपल ने बच्ची की पिटाई राधे-राधे बोलने पर की, उसका मुंह टेप चिपकाकर बंद किया गया. FIR हुई और स्कूल की प्रिंसिपल को अरेस्ट कर लिया गया. हालांकि, पुलिस का इस घटना को लेकर कुछ और ही कहना है.

Advertisement
Chhattisgarh Principal on Radhe Radhe
FIR दर्ज होने के बाद, बजरंग दल के कुछ सदस्य थाने पहुंचे थे. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
सुमी राजाप्पन
font-size
Small
Medium
Large
2 अगस्त 2025 (Updated: 2 अगस्त 2025, 12:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले में एक स्कूल की प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि प्रिंसिपल ने नर्सरी क्लास की एक छात्रा को शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. पुलिस ने बताया है कि बच्ची ने अभिवादन के लिए ‘राधे राधे’ कहा था. इसके बाद कथित तौर पर प्रिंसिपल ने उसे थप्पड़ मारा और उसके मुंह पर करीब 15 मिनट तक टेप चिपकाए रखा.

घटना नंदिनी थाना क्षेत्र के बगडूमर गांव स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुई. एला ईवन कौलवीन नाम की आरोपी प्रिंसिपल को औपचारिक शिकायत और प्रारंभिक जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित बच्ची की उम्र 3.5 साल है. उसके परिजनों ने बताया है कि 30 जुलाई की सुबह करीब 7:30 बजे, बच्ची के ‘राधे राधे’ कहने के बाद आरोपी प्रिंसिपल आक्रमक हो गईं.

बच्ची जब घर लौटी तो उसने रोते हुए अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया. परिजनों का कहना है कि उसके शरीर पर चोट के निशान थे. इसके बाद बच्ची के पिता प्रवीण यादव ने नंदिनी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने पिटाई की अलग वजह बताई

एएसपी पद्मश्री तंवर ने कहा कि प्रिंसिपल ने बच्ची को इसलिए सजा दी क्योंकि वो एक सवाल का जवाब नहीं दे सकी. हालांकि, इसके बावजूद भी ये कार्रवाई अत्यधिक और अनुचित थी. एएसपी तंवर ने कहा, 

बच्ची का मुंह लगभग 15 मिनट तक टेप से बंद रखा गया और उसे पीटा गया. हमने प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

आरोपी के खिलाफ बाल शोषण और चोट पहुंचाने से संबंधित धाराएं भी लगाई गई हैं. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मामले की पुष्टि और जवाबदेही तय करने के लिए विस्तृत जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें: MA, LLB, MSW डिग्री वाले स्कूल प्रिंसिपल ने 9वीं की छात्रा का रेप किया, पीड़िता 4 महीने की प्रेग्नेंट है

बजरंग दल के सदस्य थाने पहुंच गए

घटना के बारे में जैसे ही बात फैली, बजरंग दल के कुछ सदस्य पुलिस स्टेशन पहुंच गए. उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल अनुशासन की आड़ में धार्मिक भेदभाव को बढ़ा रही हैं. उन्होंने मामले की गंभीरता से जांच की मांग की.

वीडियो: ED ने छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे को किया गिरफ्तार, क्या है मामला?

Advertisement