पहाड़ी पर कार स्टंट कर रहा था, सीधा खाई में पहुंच गया, वीडियो दहला देगा
हादसे में साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे सह्याद्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

महाराष्ट्र के सतारा जिले के कराड़ में 9 जुलाई की शाम एक चौंकाने वाली दुर्घटना घटी. यहां एक कार स्टंट के दौरान अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है.
कार ने नियंत्रण खोयाइंडिया टुडे से जुड़े सकलेन मुलाणी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना कराड़ के कारपाटण-सडावाघापूर मार्ग पर स्थित गुजरवाडी के टेबल पॉइंट पर हुई. जहां साहिल जाधव अपने दोस्तों के साथ घूमने पहुंचा था. टेबल पॉइंट पर साहिल और उसके दोस्त कार से स्टंट कर रहे थे. तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण कार ने नियंत्रण खो दिया, और वो सीधे 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी.
हादसे में साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे सह्याद्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
काफी मशक्कत के बाद निकलीरिपोर्ट के मुताबिक कार को खाई से निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी. जिस इलाके में दुर्घटना हुई, वो क्षेत्र अपनी प्राकृतिक सुंदरता और इनवर्टेड वॉटरफॉल के लिए प्रसिद्ध है. रोजाना सैकड़ों पर्यटक यहां फोटोशूट और लैंडस्केप का आनंद लेने आते हैं. लेकिन, इस स्थान पर सुरक्षात्मक रेलिंग ना होने की वजह से यहां हादसे होने का खतरा रहता है.
रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. न तो रेलिंग लगाई गई, न ही सुरक्षा सूचना के लिए कोई बोर्ड लगाया गया. स्थानीय ग्रामवासियों ने इस लापरवाही पर रोष जताते हुए तत्काल रेलिंग और सूचना बोर्ड लगाने की मांग की है.
ये घटना न केवल स्टंटबाजी का गंभीर परिणाम उजागर करती है, बल्कि प्रशासन की उदासीनता पर भी सवाल उठाती है. स्थानीय लोग और पर्यटक अब इस खतरनाक स्थान पर सुरक्षा की गारंटी चाहते हैं.
वीडियो: ग्रेटर नोएडा में डुकाटी बाइक से एक्सीडेंट, दो की मौत