गर्लफ्रेंड के लिए बीवी को मार डाला, शक न हो इसलिए बहुत रोया, बोला लुटेरों ने मारा, लेकिन फिर...
Ajmer Man killed his Wife: हत्या के बाद आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि कुछ अज्ञात लुटेरे घर में लूटपाट के इरादे से घुस आए थे और उन्होंने पत्नी की हत्या कर दी. लेकिन फिर पुलिस ने इस वारदात से पर्दा हटा दिया. लेकिन कैसे?

राजस्थान के अजमेर में पत्नी की हत्या करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड के कहने पर इस वारदात को अंजाम दिया. हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि कुछ अज्ञात लुटेरे घर में लूटपाट के इरादे से घुस आए थे और उन्होंने पत्नी की हत्या कर दी. लेकिन फिर पुलिस ने इस वारदात से पर्दा हटा दिया. लेकिन कैसे? उससे पहले जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला अजमेर के किशनगढ़ इलाके का है. मृतका की पहचान संजू सैनी के तौर पर हुई है. जो रोहित सैनी की पत्नी थी. 10 अगस्त की रात संजू सैनी की हत्या कर दी जाती है. शुरुआत में, मृतका के पति यानी रोहित सैनी ने इसे लूटपाट के दौरान की गई हत्या की शक्ल देने की कोशिश की. उसने मौके पर पहुंची पुलिस को बताया था कि अज्ञात लुटेरों ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए. रोहित पत्नी संजू की लाश के पास बैठा-बैठा बहुत रोता रहा, जिससे उसपर किसी को शक न हो.
अजमेर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महज 24 घंटे के भीतर ही इस वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस की जांच और पूछताछ में रोहित सैनी के बयानों में विरोधाभास पाया गया. जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ. कड़ी पूछताछ के बाद रोहित सैनी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की है.
ये भी पढ़ें: BJP नेता ने शक के चलते पत्नी को मारी गोली, बच्चों को भी नहीं छोड़ा, 3 की मौत
प्रेमिका के कहने पर की थी हत्या
पूछताछ में रोहित सैनी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी संजू की हत्या अपनी प्रेमिका रितु सैनी के कहने पर की थी. पुलिस के मुताबिक, रोहित और रितु के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे और संजू उनके रिश्ते में बाधा बन रही थी. रितु सैनी ने रोहित पर संजू को रास्ते से हटाने का दबाव बनाया था, जिसके बाद रोहित ने इस वारदात को अंजाम दिया. प्लान के मुताबिक, रोहित ने इसे लूटपाट की शक्ल देने की कोशिश की. ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके.
ASP (ग्रामीण) दीपक कुमार ने बताया की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रोहित सैनी की प्रेमिका रितु सैनी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है. ताकि सभी तथ्यों को सामने लाया जा सके.
वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर में शामिल कमांडो ने की पत्नी की हत्या, सुप्रीम कोर्ट ने ये कहा