The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • actor ajith kumar racing car accident at speed of 180 kmph in Dubai

एक्टर अजीत कुमार की कार 180 किमी की स्पीड में बैरियर से टकराई, 7 बार घूम गई, वीडियो दहला देगा

Ajith Kumar Accident: अभिनेता अजीत कुमार एक कार रेस में भाग लेने के लिए दुबई में मौजूद हैं. प्रैक्टिस के दौरान उनकी कार बैरियर से टकरा गई. टकराने के बाद कार सात बार घूमती हुई नजर आई.

Advertisement
actor ajith kumar racing car accident driving at a speed 180 in Dubai
टॉलीवुड सुपरस्टार अजीत कुमार का दुबई में एक्सीडेंट हो गया. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
7 जनवरी 2025 (Updated: 7 जनवरी 2025, 10:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टॉलीवुड सुपरस्टार अजीत कुमार का दुबई में एक्सीडेंट हो गया. वो एक कार रेस में भाग लेने के लिए दुबई गए हुए हैं. 7 जनवरी को प्रैक्टिस के दौरान उनकी कार बैरियर से टकरा गई. बताया गया है कि उस वक्त कार 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ रही थी. इतनी स्पीड में टक्कर होने पर कार सात बार घूमती हुई नजर आई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, अजीत कुमार 24H दुबई 2025 कार रेसिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने गए हुए हैं. इस प्रतियोगिता के लिए वह छह घंटे लंबे प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रहे थे. लेकिन सेशन खत्म होने से कुछ मिनट पहले अजीत की पोर्श कार अनियंत्रित हो गई और जाकर एक बैरियर से टकरा गई.

अजीत कुमार की टीम ने सोशल मीडिया X पर इस घटना का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें कार टकराने के बाद सात बार घूमती नजर आ रही है. हालांकि सुरक्षा उपकरणों ने अभिनेता की जान बचा ली. उन्हें तुरंत कार से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. बाद में अजीत कुमार के मैनेजर सुरेश चंद्रा ने बताया,

"अजीत को कोई चोट नहीं आई है. वह पूरी तरह से ठीक हैं. यह घटना तब हुई, जब वह 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे."

अजीत कुमार को एक्टिंग के अलावा ड्राइविंग और बाइकिंग का काफी शौक है. 24H रेस में उनकी टीम को 24 घंटे तक ड्राइविंग करनी है, जिसमें प्रत्येक सदस्य को छह घंटे तक गाड़ी चलानी होती है. प्रैक्टिस के दिन अपने छह घंटे पूरे करने से कुछ मिनट पहले ही अजीत के साथ ये हादसा हो गया. अच्छी बात ये है कि वो पूरी तरह सुरक्षित हैं. 

ये भी पढ़ें- Badass Ravikumar को आप ट्रोल करते रहे, उधर फिल्म ने रिलीज़ से पहले पूरी लागत वसूल ली!

रेसिंग टीम के मालिक हैं अजीत कुमार

अजीत कुमार रेसिंग टीम के मालिक भी हैं. वह अपने तीन साथियों मैथ्यू डेट्री, फैबियन डफीक्स और कैमरन मैकलियोड के साथ इस रेस में हिस्सा लेने वाले थे. फैबियन डफीक्स ने पिछले साल दिसंबर में अजीत कुमार की रेसिंग टीम के मैनेजर का पद संभाला था. इस साल यह रेस 11 और 12 जनवरी को दुबई में आयोजित होनी है.

वीडियो: पति के बॉस के साथ संबंध बनाने से किया इनकार तो दे दिया ट्रिपल तलाक

Advertisement