The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Himesh Reshamiya Badass Ravikumar recovers complete production budget before release

Badass Ravikumar को आप ट्रोल करते रहे, उधर फिल्म ने रिलीज़ से पहले पूरी लागत वसूल ली!

Himesh Reshammiya ने ऐसा जुगाड़ निकाला कि Badass Ravikumar ने प्रोडक्शन बजट रिकवर कर लिया.

Advertisement
badass ravikumar, himesh reshamiya
हिमेश की फिल्म Badass Ravikumar 07 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है.
pic
यमन
7 जनवरी 2025 (Published: 02:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Badass Ravikumar. वो आदमी जो चक्रवाती तूफ़ानों में अपने कपड़े सुखाता है. जो हर सुपरहिट एक्शन से पहले सुपरहिट डायलॉग बोलने के सिद्धांत का पालन करता है. इस आदमी के बारे में सबकी अनेकों राय हो सकती हैं, लेकिन अच्छी बात है कि ये पानी बहुत पीता है. खैर करीब दो साल पहले Himesh Reshammiya की इस फिल्म का अनाउंसमेंट टीज़र आया था. उसके बाद लंबे समय तक फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं आया. हालांकि कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर आया. ये 07 फरवरी 2025 को रिलीज़ होने वाली है. मगर खबर ऐसी है कि फिल्म ने रिलीज़ से पहले पूरी लागत वसूल कर ली है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपना पूरा प्रोडक्शन बजट रिकवर कर लिया है. 

फिल्म के म्यूज़िक राइट्स और ओमान में मिली सब्सिडी की वजह से मेकर्स ने 20 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म के एक बड़े हिस्से की शूटिंग ओमान में हुई थी. वहां से उन्हें चार करोड़ रुपये की सब्सिडी मिली. दूसरी ओर फिल्म के म्यूज़िक राइट्स 16 करोड़ रुपये में बिके हैं. फिल्म को 20 करोड़ के बजट पर बनाया गया था. उसके अलावा मेकर्स ने चार करोड़ रुपये मार्केटिंग पर खर्च किए हैं. बताया जा रहा है कि उस बजट को डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स के ज़रिए रिकवर किया जाएगा. 

हिमेश ने फिल्म में एक्टिंग करने के साथ उसकी कहानी लिखी और म्यूज़िक भी कम्पोज़ किया. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने फिल्म के लिए अपनी फीस नहीं ली है. उन्होंने इस बारे में बताया था,

मैं इस फिल्म के साथ प्रॉफिट शेयरिंग डील में हूं और मैंने म्यूज़िक, गायकी और एक्टिंग के लिए फीस नहीं ली है. उसके साथ ही हमने एक साल तक इस फिल्म को बहुत अच्छे से प्लान किया ताकि कुछ भी बेवजह न हो और बड़ी फिल्म होते हुए भी फालतू खर्चा न हो.  

हिमेश ने फिल्म के लिए 16 गाने कम्पोज़ किए हैं. बता दें कि साल 2014 में उनकी फिल्म The Xpose आई थी. कास्ट में हिमेश के साथ इरफान, हनी सिंह, ज़ोया अफ़रोज़ जैसे नाम थे. उनकी नई फिल्म Badass Ravikumar भी उसी यूनिवर्स का हिस्सा है. फिल्म में अस्सी के दशक के सिनेमा की कहानी दिखाई जाएगी. बेसिकली ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि मेकर्स नॉन-सीरियस ढंग से उस जॉनरा को तोड़ रहे हैं. फिल्म में हिमेश के साथ कीर्ति कुल्हरी, प्रभुदेवा, मनीष वाधवा, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर भी नज़र आएंगे.                              


    

वीडियो: बैडऐस रविकुमार का ट्रेलर रिलीज, पैरों तले जमीन खिसक जाएगी

Advertisement