मक्का की मस्जिद में बर्फबारी का वीडियो भयंकर वायरल लेकिन सच कुछ और निकला
वायरल वीडियो में बर्फ के फुहारे गिरते हुए दिख रहे हैं.

इतिहास में पहली बार मक्का शरीफ में हुई बर्फ की बारिश. इस दावे के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 28 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में लोग सफेद कपड़ों के साथ नजर आ रहे हैं और आसमान से बर्फ के फुहारे गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में काबानुमा इमारत भी है. काबा सऊदी अरब के मक्का में मौजूद एक क्यूब के आकार की इमारत है, जिसे इस्लाम में सबसे पवित्र स्थल माना जाता है.
ट्विटर यूज़र रमज़ान ने वायरल वीडियो ट्वीट कर लिखा, (आर्काइव)
काबा से ऐतहासिक तस्वीरें. मस्जिद अल-हरम गिरती बर्फ से सफेद रंग में ढकी हुई थी.

फेसबुक पर तो ये वीडियो आग की तरह वायरल है. फेसबुक के सर्चबॉक्स में 'मक्का बर्फबारी' लिखेंगे तो धड़ाधड़ वायरल वीडियो से जुड़े पोस्ट सामने आ जाएंगे.
फेसबुक यूज़र वसीम खान ने वायरल वीडियो शेयर कर कैप्शन दिया,
इतिहास में पहली बार. मक्का में बर्फबारी.

'दी लल्लनटॉप' ने वायरल दावे का सच जानने के लिए पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला. जिस वीडियो के आधार पर मक्का में बर्फबारी का दावा किया जा रहा है, वो असल में फेक है.
वायरल वीडियो का पता लगाने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर सर्च शुरू की. सर्च से हमें खलीज टाइम्स में 1 जनवरी, 2023 को पब्लिश हुई रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो फेक है और एडिटेड है. रिपोर्ट में यह बात राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के हवाले से लिखी गई है.

पड़ताल के दौरान हमें सऊदी अरब के मौसम विज्ञान केन्द्र के प्रवक्ता का ट्वीट भी मिला. ट्वीट के मुताबिक, वीडियो फर्जी है और इफेक्ट्स के जरिए तैयार किया गया है.
मौसम का हाल बताने वाले ट्विटर अकाउंट @ArabiaWeatherSA ने भी ट्वीट कर वायरल वीडियो को फेक बताया है.
आगे हमने AccuWeather पर मक्का में 1 जनवरी, 2023 का तापमान चेक किया. 1 जनवरी को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस था. अब ऐसे मौसम में बर्फबारी होना तो संभव नहीं है.

पड़ताल के दौरान हमें एक ट्विटर अकाउंट पर दिलचस्प थ्रेड मिली, जिसमें दिल्ली से लेकर कोलकाता में बर्फबारी कराई गई है. ट्विटर यूज़र Angshuman Choudhury ने 4 जनवरी, 2023 को इस थ्रेड को ट्वीट किया था. इसमें मौजूद तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार किया गया है.
नतीजाकुल मिलाकर जिस वीडियो को मक्का में ऐतहासिक बर्फबारी बताकर शेयर की जा रही है, वो एडिटेड है. असल में नए साल पर मक्का में कोई बर्फबारी नहीं हुई है और सऊदी अरब की स्थानीय मीडिया ने भी इस बात की पुष्टि की है.
वीडियो: शाहरुख खान मक्का के बाद वैष्णो देवी पहुंचे? वायरल वीडियो का सच ये निकला