The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Fact Check
  • Fact Check: Did Mahatma Gandhi-Dalailama met ever? what is the fact about viral photo

पड़ताल: सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल होती महात्मा गांधी और दलाईलामा की ये कथित तस्वीर फ़र्ज़ी है

तस्वीर में गांधी और दलाईलामा ही हैं. लेकिन...

Advertisement
Img The Lallantop
गांधी और दलाईलामा की मुलाक़ात का सच.
pic
रजत
9 फ़रवरी 2020 (Updated: 23 नवंबर 2020, 02:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दावा

सोशल मीडिया पर महात्मा गांधी की एक बच्चे के साथ तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में महात्मा गांधी के साथ दिख रहा बच्चा बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा हैं.
फेसबुक यूज़र इंद्र गुरुंग
ने वायरल तस्वीर को पोस्ट करते हुए अंग्रेज़ी में लिखा है, जिसका हिंदी तर्जुमा हम यहां लिख रहे हैं-
"महात्मा गांधी और छोटे बच्चे एकमात्र तिब्बती दलाई लामा"
फेसबुक यूज़र इंद्र गुरुंग की पोस्ट
फेसबुक यूज़र इंद्र गुरुंग की पोस्ट


कई और फेसबुक यूज़र्स ने ये दावा
किया है. (आर्काइव)

महात्मा गांधी की ये तस्वीर कई सालों से सोशल मीडिया पर वायरल होती रही है. ट्विटर पर फ़िल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल
ने भी ये तस्वीर 7 मई 2017 को ट्वीट की थी, जो अब तक मौजूद है.
"attachment_290416" align="aligncenter" width="347"तिब्बत म्यूजियम वेबसाइट पर दलाई लामा के बचपन की तस्वीर
तिब्बत म्यूजियम वेबसाइट पर दलाई लामा के बचपन की तस्वीर


हिंदुस्तान टाइम्स
 की 14 नवंबर 2007 की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, दलाई लामा ने कहा था कि वो "महात्मा गांधी से कभी नहीं मिले हैं. बस एक बार महात्मा गांधी को उन्होंने सपने में देखा है और सपने में ही उनसे मुलाक़ात हुई है."
न्यूज़ एजेंसी IANS की 2007 में HT में छपी रिपोर्ट. दलाईलामा ने कहा था कि वो गांधी से कभी नहीं मिले हैं.
न्यूज़ एजेंसी IANS की 2007 में HT में छपी रिपोर्ट. दलाईलामा ने कहा था कि वो गांधी से कभी नहीं मिले हैं.(स्क्रीनशॉट-HT,लल्लनटॉप)


दलाई लामा पहली बार भारत दौरे पर 1956
में आए थे. तब प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से उनकी मुलाक़ात हुई थी.
वायरल दावे का कुल सार.
वायरल दावे का कुल सार.


दलाई लामा
दलाई का अर्थ होता है समंदर और लामा मतलब गुरु. यानी जिसके पास समंदर जितना ज्ञान हो उसे दलाई लामा कहते हैं. तिब्बत के बौद्ध धर्मगुरु को दलाई लामा के नाम से जाना जाता है. वर्तमान दलाई लामा इस परंपरा के 14वें धर्म गुरु हैं. उनका नाम तेन्ज़िन ग्यात्सो है. ये नाम उन्हें दलाई लामा घोषित होने के बाद मिला. उनका असली नाम ल्हामो धोन्डुप है.

नतीजा

हमारी पड़ताल में अपने बचपन में दलाईलामा के महात्मा गांधी के साथ खड़े होने का दावा करती वायरल तस्वीर भ्रामक निकली. वायरल तस्वीर में महात्मा गांधी के साथ खड़ा दिख रहा बच्चा दलाई लामा ही हैं, लेकिन दोनों तस्वीरें अलग-अलग जगह और समय की है. गांधी की तस्वीर दलाईलामा के जन्म से भी पहले की है. एडिट करके दोनों तस्वीरों को साथ जोड़ा गया है.
अगर आपको भी किसी दावे पर शक है तो हमें मेल कीजिए padtaalmail@gmail.com पर. हम दावे की पड़ताल करेंगे और आप तक पहुंचाएंगे सच्चाई. 

Advertisement