संजय दत्त-मनीषा कोइराला स्टारर प्रस्थानम (Prassthanam) 20 तारीख को रिलीज़ हो गईहै. इसमें मुख्य भूमिकाओं में हैं संजय दत्त जिन्होंने MLA बलदेव प्रताप सिंह काकिरदार निभाया है. उनकी पत्नी बनी हैं मनीषा कोइराला, जिनके किरदार का नाम सरोज है.दो बेटे और एक बेटी है. बेटों के किरदार में हैं अली फज़ल जिन्होंने आयुष का किरदारनिभाया है, और सत्यजीत दुबे हैं विवान के किरदार में. बेटी पलक के किरदार में हैंचाहत खन्ना. बाजवा खत्री के किरदार में चंकी पांडे ने निगेटिव रोल उठाया है इस बार,और जैकी श्रॉफ हैं बादशाह के किरदार में. जो बलदेव सिंह का भरोसेमंद ड्राइवर होताहै. डायरेक्टर हैं देव कट्टा. इन्होने तेलुगु में प्रस्थानम लिखी और डायरेक्ट कीथी. हिंदी में भी इन्होने ही इसे डायरेक्ट किया है.