गेम ऑफ़ थ्रोन्स का आठवां सीजन आ गया है. ये इस सीरीज़ का लास्ट सीज़न है. इसलिए ये औरभी ज़्यादा स्पेक्युलेटिव हो गया है. मने लोग पलक पांवड़े बिछाकर इसका इंतज़ार कर रहेहैं. रहे थे. तो इंतज़ार खत्म हुआ और हम तो इसका पहला एपिसोड देख भी चुके. और जोहमने पहले एपिसोड में ऑब्ज़र्व किया वो आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. चिंता मतकीजिए ऐसा कोई स्पॉइलर नहीं देंगे जो आपके व्यूइंग आनंद को कमतर कर दे.