Hrithik Roshan, Jr NTR और Kiara Advani की War 2 रिलीज हो गई है. मेकर्स चाहते थेकि इसे 15 अगस्त वाली छुट्टी को भुनाया जा सके. फिल्म की रिलीज से पहले जैसा वर्डऑफ माउथ मिल रहा था. उससे लग रहा था कि फिल्म को छुट्टी का खास फायदा नहीं मिलनेवाला. मगर ऐसा नहीं हुआ. ‘वॉर 2’ ने 15 अगस्त की छुट्टी पर अच्छा बिज़नेस किया.शुक्रवार यानी 15 अगस्त के दिन फिल्म ने 56.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. बता देंकि फिल्म को करीब 51 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. देखें वीडियो.