सिनेमा इतिहास की सबसे कमाऊ पिक्चर ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ बनाने वाले जो और रूसोब्रदर्स की नई फिल्म आ रही है. फिल्म का नाम है ‘एक्स्ट्रैक्शन’. एक्स्ट्रैक्शन कामतलब होता है, किसी चीज़ बल लगाकर कहीं से निकालना. इस फिल्म की चर्चा हमारे यहांइतनी इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इसका इंडिया से तगड़ा कनेक्शन है. इस फिल्म की बातशुरू करने से पहले एक स्पॉयलर ले लीजिए कि इसमें ‘थॉर’ वाला हीरो काम कर रहा है.बाकी बातें वीडियो में.