Shraddha Kapoor और Rajkummar Rao की Stree 2 थिएटर्स में आ चुकी है. इसी के साथVicky Kaushal की मोस्ट अवेटेड फिल्म Chhava का टीज़र भी आ चुका है. 'स्त्री 2' केसाथ ही मेकर्स ने लक्ष्मण उतेकर की 'छावा' का टीज़र रिलीज़ किया है. जिसमें वोछत्रपति संभाजी महाराज के रोल में दिख रहे हैं. अब थिएटर में रिलीज़ हुए इस टीज़रकी रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें विकी कौशल बहुत पावरफुलअंदाज़ में दिख रहे हैं. कुछ महीनों पहले विकी कौशल का लुक सोशल मीडिया पर वायरल होरहा था. लंबे बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी और हैवी वेट. देखें वीडियो.