Pathaan और Jawan के बाद Shah Rukh Khan साल 2023 Dunki के साथ खत्म करने जा रहेहैं. फिल्म की रिलीज़ के लिए 22 दिसम्बर की डेट लॉक हो चुकी है. उसी दिन Prabhas कीफिल्म Salaar भी आ रही है. मीडिया में खबरें चलने लगी कि शाहरुख अपनी फिल्म खिसकासकते हैं. पहली वजह तो ये कि ‘सलार’ बड़ी फिल्म है. दूसरा ये कि अभी तक ‘डंकी’ काकोई ऑफिशियल पोस्टर या टीज़र नहीं आया है. कहा जाने लगा कि मेकर्स प्रमोशन के लिए भीपूरा टाइम लेंगे तो फिल्म को पोस्टपोन ही किया जाएगा. मगर ऐसा नहीं होने वाला. खुदशाहरुख खान ने कंफर्म कर दिया कि ‘डंकी’ अपने तय समय पर ही आएगी. देखें वीडियो.