साल 2018 में #metoo कैंपेन ने पूरे देश को हिला दिया था. महिलाओं ने अपने साथ हुएशोषण की घटनाएं बताकर बहुत से नामी लोगों पर आरोप लगाए थे. शुरुआत एक्ट्रेस तनुश्रीदत्ता ने की थी जब उन्होंने जाने-माने एक्टर नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगायाथा. इसके बाद बॉलीवुड के कई नाम सामने आए जिन पर गंभीर आरोप लगे. इनमें से एक नामथा – आलोक नाथ. आलोक नाथ पर राइटर विंता नंदा ने रेप का आरोप लगाया था. साथ हीएक्ट्रेस नवनीत निशान ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. अगर आप सोच रहे हैंकि ये सब बातें हम आपको फिर से क्यों बता रहे हैं. तो इसका कारण है तनुश्री दत्ताका ओपन लेटर है, जो उन्होंने अजय देवगन को लिखा है. देखिए वीडियो.