झूम जो पठान मेकिंग वीडियो: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की 'पठान' बॉक्स ऑफिस परताबड़तोड़ कमाई कर रही है. सिर्फ ये फिल्म ही नहीं बल्कि इसका गाना झूम जो पठान काखुमार भी लोगों को अपना दीवाना बना रहा है. इस गाने को दीपिका और शाहरुख परफिल्माया गया है. रिलीज होते ही ये गाना इतना पॉपुलर हो गया कि सेलेब्स से लेकर आमआदमी तक हर कोई इसका दीवाना हो गया और फिर इस पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयरकरने लगा. अब इस गाने का मेकिंग वीडियो सामने आया है. इसके बारे में और जानने केलिए विडीओ देखें.