कमाल राशिद खान उर्फ KRK. इन्होंने हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘राधे योर मोस्टवॉन्टेड भाई’ का रिव्यू किया था. जिसमें ‘भाई’ को क्रिटिसाइज़ किया था. इसके बादसलमान खान ने मुंबई की एक अदालत में उनके खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज करवा दी.साथ ही KRK को नोटिस भी भेजा. KRK का कहना था कि उनके रिव्यू के कारण ही सलमान नेउनके खिलाफ केस दर्ज किया है. मगर अब सलमान खान के वेंचर्स वकील डीएसके लीगल फर्मने KRK को लीगन नोटिस भेजने की असली वजह बताई है. देखिए वीडियो.