रानी मुखर्जी जल्द ही ‘बंटी और बबली 2’ में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म का प्रमोशनजोरों-शोरों से चल रहा है. ऐसे में रानी का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इसमेंरानी ने बताया कि एक बार यश चोपड़ा ने उनसे फिल्म साइन करवाने के लिए कुछ गज़ब हीजुगाड़ लगाया था. उन्होंने रानी के माता-पिता को रूम में बंद कर दिया था. देखिएवीडियो.