Hrithik Roshan और Deepika Padukone की फिल्म Fighter को इंडिया की ऑडियंस को ध्यानमें रखकर बनाया गया. मेकर्स पर आरोप लगे कि वो फिल्म के ज़रिए पाकिस्तान-विरोधीसेंटीमेंट्स को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं. यही वजह है कि खाड़ी देशों ने फिल्म परबैन लगा दिया गया था. फिर खबरें आई कि फिल्म UAE में रिलीज़ हो सकती है. लेकिन वहांभी फिल्म पर रोक लगा दी गई. फिल्म में एंटी-पाकिस्तान एलिमेंट्स के चलते ‘फाइटर’ कोसभी खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया. मेकर्स का प्लान था कि पाकिस्तान वाले हिस्सेसे वो इंडियन ऑडियंस को केटर करेंगे. लेकिन उन्होंने इसका नुकसान भी झेलना पड़ा है.देखें वीडियो.