साल 2007 में सलमान खान और गोविंदा की एक फिल्म आई थी. नाम था Partner. इसेडायरेक्ट किया था डेविड धवन ने. रिसेंटली एक इंटरव्यू में डेविड ने बताया कि'पार्टनर' में सलमान खान, गोविंदा के साथ काम करने के बहुत इच्छुक नहीं थे. डेविडने ये भी बताया कि उस वक्त अनिल कपूर भी उनकी और गोविंदा के बीच की बॉन्डिंग सेबहुत इनसिक्योर थे.