जिया एक पुलिस ऑफिसर थी. भारतीय पुलिस में नहीं बल्कि स्कॉटलैंड पुलिस में. एकहादसे की वजह से उसकी आंखों की रोशनी चली जाती है. साथ ही उसे नौकरी से भी निकालदिया जाता है. जिया को महसूस होता है जैसे उसके पास से सेंस ऑफ पर्पस छीन लिया गयाहै. वो बस दिन निकालने के लिए जी रही है. तभी उसी शहर के दूसरे कोने से उसे अपनापर्पस मिलता है. एक-के-बाद-एक लड़कियों की हत्याएं होने लगती हैं. इसका कनेक्शन एकआदमी से है. एक रात उसी आदमी का रास्ता जिया से टकराता है. देखें वीडियो.