27 दिसंबर को अक्षय कुमार की फिल्म ‘गुड न्यूज’ रिलीज हो रही है. आजकल वो इस फिल्मके प्रमोशन में बिजी हैं. रियलिटी शोज वगैरह में जा रहे हैं. इंटरव्यू दे रहे हैं.हाल ही में उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि आरव उनकेफिल्म क्रिटिक हैं. आरव ने उनकी 90 परसेंट फिल्में देखी हैं. आरव एक शब्द में अक्षयकी फिल्मों का रिव्यू करते हैं. और ये क्रिटिसिज्म उनके लिए मायने रखता है.