2 अप्रैल. एक रोड एक्सीडेंट का वीडियो वायरल हुआ. जिसमें एक महिला कार में बैठी हुईहै और लोगों से बहस कर रही है. टीवी चैनलों पर खबर चली कि कार में बैठी महिला टीवीएक्ट्रेस रूही सिंह हैं. जिन्होंने सांताक्रूज इलाके में 7 गाड़ियों में टक्कर मारदी. ये भी कहा गया कि गाड़ी चलाते समय वो नशे में थीं. इसके बाद रूही सिंह ने एकवीडियो अपलोड किया. और मीडिया को आड़े हाथों लिया. क्यों? वीडियो में देखिए.