गुरुवार को Aamir Khan की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पहुंची. इन तस्वीरों में वोपूजा-पाठ करते नज़र आ रहे थे. इन तस्वीरों के आधार पर आमिर खान को ट्रोल किया जानेलगा. कहा गया कि जो आदमी अपनी फिल्मों में पूजा को फ्रॉड बताता है, वो अब खुद पूजाकर रहा है. लोगों का कहना है कि कहीं ये 'लाल सिंह चड्ढा' का इफेक्ट तो नहीं.