The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Who Is Saiyaara fame Aneet Padda? From Extra in Kajol Film to Record-Breaking Heroine of YRF

कौन हैं अनीत पड्डा जिन्हें 'सैयारा' में देखकर लोग फूट-फूटकर रो रहे हैं?

कहानी अनीत पड्डा की जो कभी काजोल की फिल्म में एक्स्ट्रा थीं, आज यशराज की रिकॉर्ड तोड़ हीरोइन.

Advertisement
aneet padda, saiyaara,
अनीत एक्टर के अलावा एक सिंगर भी हैं. 2024 में उन्होंने 'मासूम' नाम से अपना गाना लॉन्च किया था.
pic
शुभांजल
21 जुलाई 2025 (Updated: 21 जुलाई 2025, 08:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Mohit Suri की Saiyaara से दो नए एक्टर्स ने अपना करियर शुरू किया. Ahaan Panday और Aneet Padda. अहान, Chunky Panday के भतीजे और Ananya Panday के कजिन हैं. अनीत का बॉलीवुड के फिल्मी परिवारों से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. यही वजह है कि उनके बारे में ज़्यादा लोगों को नहीं पता. मगर थिएटर्स में लोग उनका काम देखकर फूट-फूटकर रो रहे हैं. इंट्रेस्टिंग बात ये कि ‘सैयारा’ अनीत की पहली फिल्म नहीं है. इससे पहले भी वो Kajol और Pooja Bhatt के साथ काम कर चुकी हैं.

अनीत का जन्म 14 अक्टूबर, 2002 को हुआ था. वो अमृतसर की एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं. अनीत ने अपने टीनएज के दिनों में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. चूंकि वो शुरू से ही कैमरा फ्रेंडली थीं, इसलिए जल्द ही उन्हें काफी ऑफर्स मिलने लगे. ग्रैजुएशन के दिनों में वो दिल्ली यूनिवर्सिटी की जीजस एंड मैरी कॉलेज आ गईं. यहां भी उन्होंने अपनी मॉडलिंग के शौक को जिंदा रखा और अलग-अलग कॉलेज इवेंट्स में एक्टिव रहीं.

अनीत को फिल्मों में पहला ब्रेक काजोल की मूवी में मिला. मगर लीड या सपोर्टिंग एक्टर नहीं, बल्कि एक्स्ट्रा के तौर पर. वो फिल्म थी 2022 में आई ‘सलाम वेंकी’. एक्सट्रा मतलब वो एक्टर्स, जो फिल्म में नज़र आने वाले भीड़ का हिस्सा होते हैं. जिनके हिस्से कोई डायलॉग नहीं होता. बस वो कुछ सेकंड के लिए फिल्म में नज़र आते हैं. ‘सलाम वेंकी’ में अनीत के पास ज्यादा कुछ करने को नहीं था. इसके बाद अनीत दिखीं एमेजॉन प्राइम वीडियो के शो- ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राय’. 2024 में रिलीज हुई इस सीरीज में उनके अलावा पूजा भट्ट, राइमा सेन और ज़ोया हुसैन भी थीं. अनीत अपने करियर को मिले पुश में इस शो का बड़ा योगदान मानती हैं. इसलिए वो इसके डायरेक्टर्स नित्या मेहरा और करण कपाड़िया को भी मुंबई में अपना परिवार कहती हैं.

'सैयारा' में अनीत की एक्टिंग की तारीफ हो रही है. मगर कम लोगों को पता है कि वो एक अच्छी सिंगर भी हैं. 2024 में उन्होंने बतौर सिंगर अपना 'मासूम' गाना रिलीज किया था. उन्होंने इसे ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राय’ के लिए भी गाया था. इसके बाद वो वेव्स पर आने वाले शो 'युवा सपनों का सफर' के एक एपिसोड में भी नजर आईं. यहां वो सपोर्टिंग रोल में थीं. इस शो में उन्हें अनीत पड्डा नहीं, बल्कि अनीत कौर के नाम से क्रेडिट दिया गया था.

इतने संघर्ष के बाद उनके हिस्से आई यशराज फिल्म्स की 'सैयारा'. मोहित सूरी, अहान पांडे की कास्टिंग कर चुके थे. उनके अपोजिट वो किसी ऐसे चेहरे को तलाश में थे, जो ऑडियंस के लिए बिल्कुल नया हो. खास बात ये है कि जिस वक्त कास्टिंग का काम चल रहा था, उस वक्त फिल्म का टाइटल तक तय नहीं हुआ था. फिर भी, ऑडिशन चलता रहा. सैकड़ों लड़कियों के ऑडिशन लिए गए और अनीत उस भीड़ में अलग नजर आईं. इतनी कि मोहित सूरी से लेकर यशराज बैनर्स की आला कमान भी उनसे काफी प्रभावित हुई. तब जाकर उन्हें इस फिल्म में कास्ट किया गया. 

वो ‘सैयारा’ का हिस्सा तो बन गईं. मगर उन्हें ये बात किसी को बताने की परमिशन नहीं थी. साथ ही मेकर्स ने इस बात का भी ध्यान रखा कि फिल्म की रिलीज से पहले वो मीडिया से बात न करें. ऐसा इसलिए क्योंकि मोहित नहीं चाहते थे कि उनके लीड एक्टर्स सोशल मीडिया या टीवी मीडिया के जरिए पहले ही एक्सपोज हों जाएं. ऐसे में लोगों के बीच उन्हें देखने की एक्साइटमेंट नहीं रहेगी. इस वजह से उन्होंने अपने दोनों लीड एक्टर्स को प्रमोशनल इंटरव्यू, रील्स और शहरों के टूर से दूर रखा. ये टेक्निक काम कर गई. ‘सैयारा’ की सफलता का क्रेडिट इस स्ट्रैटेजी को भी दिया जा रहा है. इस फिल्म ने रिलीज़ के तीन दिनों में देशभर से 83 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 119 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. 

वीडियो: Saiyaara ने मचाया धमाल, दूसरे दिन 50 करोड़ के पास पहुंची कमाई

Advertisement