The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • welcome 3 starring akshay kumar will bee directed by Bhagi 2 director ahmed khan

अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम 3' को डायरेक्ट करेगा ये ऐक्शन डायरेक्टर

'वेलकम 3' से इस फ्रेंचाइज में अक्षय कुमार की भी वापसी हो रही है. फिल्म से संजय दत्त और अरशद वारसी भी जुड़ेंगे.

Advertisement
welcome 3 new director
'वेलकम 3'से अक्षय कुमार लौट रहे हैं.
pic
अनुभव बाजपेयी
8 अगस्त 2023 (Updated: 8 अगस्त 2023, 03:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'वेलकम' कुछ शानदार कॉमेडी फिल्मों में से एक गिनी जाती है. इसका सीक्वल भी आया था. लेकिन उसे इतना पसंद नहीं किया गया. अब 'वेलकम 3' बनने जा रही है. इसमें अक्षय कुमार की दोबारा वापसी हो रही है. इसके डायरेक्टर को लेकर भी तमाम खबरें चल रही थी. अब ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म को फाइनली इसका डायरेक्टर मिल गया है.

बॉलीवुड हंगामा में एक रिपोर्ट छपी है. इसमें बताया गया है कि फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने एक डायरेक्टर के तौर पर अहमद खान का नाम फाइनल कर लिया है. वो ही 'आवारा पागल दीवाना 2' को भी डायरेक्ट करेंगे. दरअसल फिरोज नाडियाडवाला और अहमद खान की काफी पुरानी जान-पहचान है. अहमद 2007 में ही फिरोज की प्रोड्यूस की हुई फिल्म 'फूल एंड फाइनल' डायरेक्ट कर चुके हैं. फिरोज को लग रहा है कि अहमद ही 'वेलकम 3' को डायरेक्ट करने के लिए सही आदमी हैं. इसलिए ही उन्होंने अहमद को इसके लिए साइन किया है.

अहमद इससे पहले टाइगर श्रोफ की तीन फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. ये फ़िल्में हैं, 'बागी-2', 'बागी 3' और 'हीरोपंती 2'.  ये तीनों ही ऐक्शन फ़िल्में हैं. 'वेलकम 3' में भी कॉमेडी के साथ-साथ भरपूर ऐक्शन होने वाला है. इसलिए भी अहमद खान को ये फिल्म मिली है.

कुछ समय पहले ये खबर भी आई थी कि उदय भाई और मजनू भाई के किरदार 'वेलकम 3' में नहीं होंगे. अगर किरदार होंगे भी तो नाना पाटेकर और अनिल कपूर फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह फिल्म में मुन्ना-सर्किट यानी संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी नज़र आएगी. इसमें दो नए किरदार भी इंट्रोड्यूज होंगे. इन्हें ऐक्टर्स नहीं, बल्कि दो सिंगर्स निभाएंगे. ये सिंगर्स होंगे, मीका सिंह और दलेर मेहंदी. फिल्ममेकर नैरेटिव को बदलना चाह रहे हैं. उसी के चलते संजय दत्त और अरशद वारसी मजनू और उदय शेट्टी के रोल करेंगे. ये दोनों मुन्ना और सर्किट के रूप में अपनी केमिस्ट्री दिखा ही चुके हैं. अब इनके ज़रिए फ्रैंचाइज़ी के नए पहलू को एक्सप्लोर किया जाएगा. हालांकि खबर ये भी है कि नाना पाटेकर-अनिल कपूर और मेकर्स के बीच पैसे की बात पर सहमति नहीं बनी. इसलिए ही दोनों फिल्म से अलग हो गए हैं. 

खैर, अब जब ‘वेलकम 3’ की कहानी कागज़ पर तैयार है, मेकर्स को इंतज़ार है अक्षय कुमार का. जैसे ही अक्षय ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘हाउसफुल 5’ की शूटिंग से फ्री होते हैं, वैसे ही ‘वेलकम 3’ फ्लोर पर उतर जाएगी. ‘वेलकम 3’ से पहले अक्षय और अरशद Jolly LLB 3 के लिए साथ आने वाले हैं. 

Advertisement