The Lallantop
Advertisement

Border 2: सनी देओल के बगल में दिख रहे 'पिलर 919' की पूरी कहानी, जान लीजिए

सनी देओल की 'बॉर्डर 2' वाली तस्वीर में जो पिलर नंबर 919 दिख रहा है, उससे जुड़ी 3 रोचक बातें जानकर, आपकी आंखें भी खुली की खुली रह जाएंगी.

Advertisement
sunny deol border 2
सनी देओल की 'बॉर्डर 2' अगले साल रिलीज़ के लिए शेड्यूल है.
pic
मेघना
12 जुलाई 2025 (Published: 07:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sunnye Deol ने Border 2 की शूटिंग पूरी कर ली है. बीते दिनों उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी एक तस्वीर शेयर करके अपने हिस्से की शूटिंग खत्म करने की बात बताई. वैसे तो सनी देओल की इस तस्वीर को बहुत पसंद किया जा रहा है. उनका फौजी वाला लुक, वर्दी और पगड़ी, पहली वाली 'बॉर्डर' फिल्म की याद दिला रहे हैं. मगर इस तस्वीर में सनी के पीछे जो पिलर दिख रहा है, उसके बारे में हम आपको बताते हैं.

दरअसल, सनी देओल ने जो फोटो शेयर की उसमें, उनके पीछे एक कंक्रीट का पिलर दिख रहा है. पिलर पर लिखा है 919 इंडिया. ये पिलर आरएस पुरा सेक्टर में सुचेतगढ़ इंटरनेशनल बॉर्डर पर है. ये जगह देश के सबसे चर्चित पर्यटन स्थलों में से एक है. पहले आप सनी देओल की ये तस्वीर देखिए, 

#दो देशों की सीमाओं को दर्शाता है पीपल का पेड़

सुचेतगढ़ क्षेत्र, जम्मू जिले में स्थितर है. ये भारत और पाकिस्तान सीमा का इलाका है. इस इलाके में कई पिलर बने हैं. उन्हीं में से एक पिलर है 919. इस पिलर के बगल में पिलर नंबर 918 होना चाहिए. मगर यहां 918 नंबर का कोई पिलर नहीं है. बल्कि उसकी जगह पर एक बहुत पुराना पीपल का पेड़ है. जिसे दोनों देशों की सेना ने साथ मिलकर 918 मार्क कर दिया है. अब ये पीपल का पेड़, भारत और पाकिस्तान के बीच दो देशों की सीमाओं को दर्शाता है.  

ऐसा नहीं है कि 918 नंबर का पिलर यहां कभी मौजूद ही नहीं था. मगर वक्त के साथ ये पिलर पीपल के पेड़ की जड़ों में समा गया. पेड़ इतना घना होता गया, जिसकी वजह से पिलर 918 को हटा दिया गया. बाद में भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पाकिस्तान रेंजर्स ने इस पेड़ को काटा नहीं. बल्कि इसी की मार्किंग पिलर के तौर पर कर दी. अब ये पेड़ सुचेतगढ़ क्षेत्र का फेमस टूरिस्ट स्पॉट बन गया है.

India Pak Border
पिलर नंबर 918, पीपल का पेड़

#आधा पेड़ इंडिया में, आधा पाकिस्तान में

समय के साथ पीपल का ये पेड़ बढ़ता ही जा रहा है. इसकी जड़े ज़मीन में इतनी फैल गई कि अब ये आधा पेड़ इंडिया में और आधा पाकिस्तान में चला गया है. The Statesman की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस पेड़ की पोज़िशन ऐसी है कि सुबह के वक्त इसकी छाया पाकिस्तान की तरफ पड़ती है और दोपहर के वक्त भारत की तरफ. सनी देओल की तस्वीर में दिख रहा पिलर नंबर 919 असल में कंक्रीट का बनाया गया है. इसी कंक्रीट से पेड़ के पास भी एक मंच बना हुआ है. कमाल की बात तो ये है कि इस पीपल के पेड़ पर दोनों देश दावा नहीं करते. कभी-कभी यहां BSF और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग्स आयोजित होती है.

#कोई परेड नहीं, फिर भी ऐतिहासिक महत्व

अमृतसर में स्थित वाघा बॉर्डर की तरह सुचेतगढ़ क्षेत्र बहुत रंग-बिरंगा नहीं है. यहां कोई स्ट्रीट परेड भी नहीं होती कि जनता इसे देखने आए. इसे एक सक्रीय सीमा क्षेत्र माना जाता है. जहां अक्सर फायरिंग की घटनाएं होती हैं. मगर इसके बावजूद यहां टूरिस्ट आते हैं. जो इस पीपल के पेड़ यानी पिलर नंबर 918 को देखना चाहते हैं. सुचेतगढ़ का यह पीपल का पेड़ न सिर्फ सीमा का प्रतीक है, बल्कि शांति, साझेदारी और अनोखी पहचान का भी प्रतीक बन चुका है.

ख़ैर, ये तो पिलर नंबर 918 और 919 की बात हुई. 'बॉर्डर 2' में मेकर्स इसे किस तरह से दिखाएंगे, ये तो तभी भी पता चलेगा, जब फिल्म बड़े पर्द पर रिलीज़ होगी. पहली वाली बॉर्डर फिल्म इंडियन सिनेमा इतिहास की कुछ कल्ट फिल्मों में गिनी जाती है. इसलिए उसके दूसरे पार्ट से भी जनता को यही उम्मीद है.

इस फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें सनी के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे एक्टर्स भी नजर आने वाले हैं. इसका प्लॉट 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध पर आधारित है. भूषण कुमार इसे देश की सबसे बड़ी वॉर ड्रामा के रूप में डेवलप कर रहे हैं. अगस्त तक इसकी शूटिंग भी पूरी हो जाएगी. मेकर्स इसे अगले साल रिपब्लिक डे से ठीक पहले 23 जनवरी को रिलीज करने वाले हैं.

वीडियो: रणबीर की 'रामायण' वालों ने सनी देओल का रोल काट दिया, जानिए क्या है इसकी सच्चाई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement