The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • the cinema show: from shahrukh khan dunki collection to guns and gulaabs 2 update

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' में सनी देओल होंगे?

अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' से कई बड़े सितारों का नाम जुड़ चुका है. संजय दत्त, बॉबी देओल, रितेश देशमुख और श्रेयस तलपड़े के बाद अब खबर है कि मूवी में सनी देओल भी नज़र आएंगे.

Advertisement
akshay kumar
अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' मल्टीस्टारर फिल्म है.
pic
मेघना
28 दिसंबर 2023 (Published: 03:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिनेमा की छोटी बड़ी खबरों का पूरा लेखा-जोखा आपको यहां पढ़ने को मिलेगा.

1.यू-ट्यूबर के खिलाफ एक्शन लेंगे केविन हार्ट

कॉमेडियन और एक्टर केविन हार्ट, यू-ट्यूबर ताशा के खिलाफ लीगल एक्शन लेने जा रहे हैं. केविन का आरोप है कि ताशा उन्हें ब्लैकमेल कर रही हैं. ताशा ने केविन के एक्स-असिस्टेंट के साथ इंटरव्यू किया है. जिसमें केविन को लेकर बहुत सारी बातें की गई हैं. केविन का आरोप है कि ताशा उन्हें इस इंटरव्यू को पब्लिक ना करने के लिए ब्लैकमेल कर रही हैं और पैसे मांग रही हैं.

2. 'जेम्स बॉन्ड' पर फिल्म बनाएंगे ज़ैक स्नाइडर?

ज़ैक स्नाइडर की 'रेबेल मून' को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसी के प्रमोशनल इवेंट पर जब उनसे पूछा गया कि वो किस पुरानी फिल्म को फिर से अपने अंदाज़ में बनाना चाहेंगे तो ज़ैक ने 'जेम्स बॉन्ड' का नाम लिया. द अटलांटिक डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में ज़ैक ने कहा, ''एक 20 साल के यंग जेम्स बॉन्ड को देखना बहुत कूल होगा.''

3. 'गन्स एंड गुलाब्स' के दूसरे सीज़न की अनाउंसमेंट

राज एंड डीके की सीरीज़ 'गन्स एंड गुलाब्स' के दूसरे सीज़न की अनाउंसमेंट हो गई है. इस सीज़न में भी राजकुमार राव, आदर्श गौरव, दुलकर सलमान और गुलशन देवैया दिखेंगे. इसकी रिलीज़ डेट जल्द अनाउंस होगी.

4. कबीर खान की अगली फिल्म में सलमान खान?

'बजरंगी भाईजान' और 'एक था टाइगर' के डायरेक्टर कबीर खान 'चंदू चैम्पियन' के बाद अपनी अलगी फिल्म 'बब्बर शेर' पर काम शुरू करेंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की स्क्रिप्टिंग का काम हो चुका है. कबीर किसी ए लिस्टर एक्टर के साथ ये फिल्म बनाना चाहते हैं. लोगों का कहना है कि कबीर इस फिल्म में सलमान खान के साथ काम कर सकते हैं. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

5. शाहरुख की 'डंकी' सात दिनों में 300 करोड़ पार

शाहरुख खान की 'डंकी' बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है. सैकनिल्क के मुताबिक इंडिया में 'डंकी' सात दिनों में 151.26 करोड़ रुपए कमा चुकी है. वहीं वर्ल्ड वाइड ये आंकड़ा 300 करोड़ रुपए छूने वाला है.

6. अक्षय की 'हाउसफुल 5' में सनी देओल होंगे?

अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' से कई बड़े सितारों का नाम जुड़ चुका है. संजय दत्त, बॉबी देओल, रितेश देशमुख और श्रेयस तलपड़े के बाद अब खबर है कि मूवी में सनी देओल भी नज़र आएंगे. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल 2024 के तीसरे माह से इसकी शूटिंग शुरू करेंगे.

Advertisement