The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • the cinema show: from pushpa 2 to crew trailer and shahid kapoors deva update

'एनिमल' के बाद तृप्ति डिमरी ने 'भूल -भुलैया 3' के लिए दोगुनी फीस ली

Animal की सक्सेस के बाद तृप्ति डिमरी ने अपनी फीस बढ़ा दी है.

Advertisement
Tripti
'एनिमल' में तृप्ति डिमरी का कम मगर अहम रोल था. जिसे जनता ने खूब पसंद भी किया था.
pic
मेघना
15 मार्च 2024 (Published: 05:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिनेमा से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों का पूरा अपडेट यहां मिलेगा. नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें.

# श्रेयस ने अल्लू की 'पुष्पा 2' पर अपडेट दिया

श्रेयस तलपड़े ने अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' पर अपडेट दिया है. इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने बताया कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो दूसरे पार्ट के लिए भी वो अल्लू की आवाज़ को डब करेंगे. उन्होंने बताया कि अगले महीने 'पुष्पा 2' की शूटिंग खत्म होगी. जिसके बाद हो सकता है मेकर्स से डबिंग वाले मुद्दे पर उनकी बातचीत होगी.

#16 मार्च को आएगा तबु, करीना की 'क्रू' का ट्रेलर

तबु, करीना कपूर खान, की फिल्म 'क्रू' के ट्रेलर को लेकर खबर आई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का ट्रेलर 16 मार्च को आएगा.

# अजीत की फिल्म 'गुड बैड अगली' का पोस्टर आया

तमिल स्टार अजीत की 63वीं फिल्म जिसे AK63 बुलाया जा रहा था, इसके टाइटल की अनाउंसमेंट हो गई है. फिल्म का नाम होगा 'गुड बैड अगली'. अधीक रविचंद्रन के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म को अगले साल जनवरी में रिलीज़ किया जाएगा.

# अमिताभ बच्चन की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

अमिताभ बच्चन को आज सुबह करीब 6 बजे मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है. फिलहाल वो बेहतर स्थिति में हैं.

# शाहिद कपूर के साथ शूट शुरू करेंगी पूजा हेगडे

पूजा हेगडे जल्द ही शाहिद कपूर संग 'देवा' फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. रोशन एंड्रू के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में पूजा का बेहद ज़रूरी रोल होगा. ये थ्रिलर फिल्म 11 अक्टूबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज़ होगी.

# तृप्ति ने 'भूल-भुलैया 3' के लिए दोगुनी फीस मांगी

'एनिमल' की सक्सेस के बाद तृप्ति डिमरी ने अपनी फीस बढ़ा दी है. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन की 'भूल-भुलैया 3' के लिए तृप्ति ने 80 लाख रुपए की फीस ली है. वहीं कार्तिक आर्यन को इसके लिए 45 से 50 करोड़ की फीस दी जा रही है.

# 'डार्लिंग्स' की डायरेक्टर बनाएंगी मधुबाला की बायोपिक

अपने समय की मशहूर अदाकारा मधुबाला की बायोपिक की अनाउंसमेंट हो गई है. जिसे 'डार्लिंग्स' की डायरेक्टर जसमीत के. रीन डायरेक्ट करेंगी. सोनी पिक्चर्स के बैनर तले बनने वाली ये बायोपिक फिलहाल प्री-प्रोडक्शन मोड में है.

Advertisement