The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The Cinema Show: From Pathaan's Jhoome Jo Pathaan views to Salman's Kisi Kaa Bhai Kisi Ki jaan update

शाहरुख-दीपिका के 'झूमे जो पठान' को 500 मिलियन व्यूज़ मिले

कॉन्ट्रोवर्सीज़ के बाद 'पठान' को जनता का प्यार मिला. फिल्म लंबे समय तक थिएटर्स में चली. इसके गाने 'झूमे जो पठान' ने भी नया आयाम पा लिया है.

Advertisement
Pathaan
'पठान' फिल्म के गाने 'झूमे जो पठान' में शाहरुख खान दीपिका पादुकोण
pic
मेघना
20 अप्रैल 2023 (Updated: 20 अप्रैल 2023, 04:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फिल्मी दुनिया से छोटी-बड़ी खबरें आपको नीचे पढ़ने को मिल जाएंगी. आज नीचे पढ़िए प्रियंका ने ट्रोल्स को क्या जवाब दिया, 'झूमे जो पठान' को कितने व्यूज़ मिले और नानी की फिल्म 'दसरा' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कब रीलीज़ हो रही है.

# RRR को तमिल फिल्म बोलने पर ट्रोल हुई प्रियंका का जवाब

एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने RRR फिल्म को तमिल मूवी बता दिया था. जिसके बाद उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई थी. अब इस ट्रोलिंग पर बात करते हुए प्रियंका ने कहा, ''मैं जो भी करती हूं लोग उसमें गलती निकालने की कोशिश करते हैं. मुझे लगता है लोगों को इसमें मज़ा आता है. आप जितना ऊपर जाते हैं लोग आपको उतना ही नीचे खींचने की कोशिश करते हैं. लेकिन मुझे उतना सपोर्ट और प्यार भी मिलता रहा है. तो मैं उसी पर फोकस करना चाहती हूं.''

#शाहरुख-दीपिका के 'झूमे जो पठान' को 500 मिलियन व्यूज़ मिले

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' ने झामफाड़ कमाई की. तमाम तरह की कॉन्ट्रोवर्सीज़ के बाद फिल्म को जनता का प्यार मिला. फिल्म लंबे समय तक थिएटर्स में चली. इसके गाने 'झूमे जो पठान' ने भी नया आयाम पा लिया है. इस गाने को यू-ट्यूब और फेसबुक पर टोटल 500 मिलियन व्यूज़ यानी 50 करोड़ व्यूज़ मिल चुके हैं. यू-ट्यूब पर इसे कुल 456 मिलियन और फेसबुक पर 44 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं.

# सलमान खान ने जबरदस्ती जगपति बाबू के बाल रंगवाए

साउथ स्टार जगपति बाबू, सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में दिखाई देने वाले हैं. रिसेंटली एक इंटरव्यू में जगपति ने बताया कि सलमान ने उन्हें उनके बालों को डाई करने को कहा था. जगपति ने कहा, ''सलमान चाहते थे कि स्क्रीन पर मैं यंग दिखूं. सलमान ने कहा था कि वो अपनी उम्र से बड़े पर्सन से नहीं लड़ सकते. इसलिए बालों में रंग करवाया गया क्योंकि कैरेक्टर को इसकी ज़रूरत थी.''

# सोनाक्षी सिन्हा की सीरीज़ 'दहाड़' 12 मई को होगी रिलीज़

सोनाक्षी सिन्हा की सीरीज़ 'दहाड़' की रिलीज़ डेट आ गई है. इसे 12 मई से अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे. सीरीज़ में सोनाक्षी पुलिसवाली बनी हैं. 'दहाड़' पहली इंडियन वेब सीरीज़ है जिसे बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था. इसमें सोनाक्षी के साथ विजय वर्मा और गुलशन देवैया भी होंगे.

# 27 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर आएगी नानी की मूवी 'दसरा'

नानी की सुपरहिट फिल्म 'दसरा' थिएटर्स के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जाएगी. इसे 27 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे. 'दसरा' का रिव्यू देखना चाहते हैं तो लिंक आपको हमारे चैनल पर मिल जाएगा.

# यश चोपड़ा की वाइफ, आदित्य चोपड़ा की मां पामेला का निधन

लेट प्रड्यूसर-डायरेक्टर यश चोपड़ा की वाइफ पामेला चोपड़ा का निधन हो गया. उनकी उम्र 74 साल की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो बीते 15 दिनों से मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती थीं. उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. पामेला ने यशराज की कई फिल्मों में बतौर सिंगर, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर और राइटर के तौर पर काम किया है.

# पामेला चोपड़ा की निधन के बाद KBKJ का शो कैंसिल

पामेला चोपड़ा का अंतिम संस्कार आज यानी 20 अप्रैल को सुबह 11 बजे मुंबई में होना था. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 20 अप्रैल की रात को 'किसी का भाई किसी की जान' का प्रीमियर भी होना था लेकिन पामेला की डेथ के बाद सलमान ने ये प्रीमियर कैंसिल कर दिया है.

# यूके, यूएई में फिर से रिलीज़ होगी फवाद खान की 'मौला जट्ट'

ईद के मौके पर यूके और यूएई में फवाद खान और माहिरा खान की फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' फिर से रिलीज़ होने वाली है. ये पाकिस्तान की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक यूके के 15 शहरों में इसे 21 अप्रैल को रिलीज़ किया जाएगा.  

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान और एटली की फिल्म 'जवान' का बजट उतना ही है जितने में 'पठान' बनी थी.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement