The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • the cinema show: from fallout trailer to alia bhatts next movie and rashmika mandanna look from pushpa 2 update

डिज़्नी की फिल्म में महारानी बनेंगी आलिया भट्ट?

Alia Bhatt का शेड्यूल काफी टाइट है. उनके पास संजय लीला भंसाली और स्पाय यूनिवर्स की दो फिल्में हैं. हाल ही में उन्होंने 'जिगरा' की शूटिंग खत्म की है.

Advertisement
Alia Bhatt movies
आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' पर काम शुरू करने वाली हैं.
pic
मेघना
5 अप्रैल 2024 (Published: 04:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिनेमा से जुड़ी बड़ी खबरें यहां पढ़ सकते हैं. नीचे पढ़िए Alia Bhatt की अगली फिल्म पर अपडेट, Pushpa 2 से आया Rashmika Mandanna का लुक और Ramayana के सेट से वायरल हुआ एक्टर्स का लुक.

1. जॉनथन नोलन की 'फॉलआउट' का ट्रेलर आया

जॉनथन नोलन की सीरीज़ 'फॉलआउट' का ट्रेलर आ गया है. ये वीडियो गेम सीरीज़ पर बेस्ड है. बिग बजट और बड़े स्केल पर बनी इस सीरीज़ को 11 अप्रैल से एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे.

2. लक्ष्य, राघव जुयाल की 'किल' का टीज़र आया

करण जौहर और गुनीत मोंगा की प्रोड्यूस की हुई फिल्म 'किल' का टीज़र आ गया. लक्ष्य, राघव जुयाल और तान्या स्टारर इस फिल्म में एक ट्रेन जर्नी दिखाई गई है. जिसमें लक्ष्य कमाल का एक्शन करते दिख रहे हैं. वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल्स में घूम कर आई 'किल' इंडिया में 05 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है.

3. गुरिंदर चड्ढा की फिल्म में आलिया भट्ट होंगी?

इस साल आलिया भट्ट का शेड्यूल काफी टाइट है. उनके पास संजय लीला भंसाली और स्पाय यूनिवर्स की दो फिल्में हैं. हाल ही में उन्होंने 'जिगरा' की शूटिंग खत्म की है. अब खबर आ रही है कि वो ब्रिटिश फिल्ममेकर गुरिंदर चड्ढा की अगली फिल्म में नज़र आएंगी. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक आलिया डिज़्नी की इस पीरियड ड्रामा फिल्म में प्रिंसेस यानी रानी बनेंगी. हालांकि जब तक इन सभी पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आ जाती, तब तक कुछ भी कहना बहुत जल्दबाज़ी होगी.

4. 'पुष्पा 2' से रश्मिका मंदन्ना का लुक आया

रश्मिका मंदन्ना के जन्मदिन के मौके पर 'पुष्पा 2' के मेकर्स ने फिल्म से उनका लुक शेयर किया है. फिल्म में वो पुष्पा की पत्नी श्रीवल्ली बनी हैं. 08 अप्रैल को 'पुष्पा 2' का टीज़र आना है. फिल्म इस साल अगस्त में बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी.

5. प्रशांत की 'हनुमान' डिज़्नी प्लस हॉटस्टार आई

प्रशांत वर्मा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हनुमान' थिएटर्स के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो चुकी है. इसे डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर तमिल, कन्नड़ा और मलयालम भाषा में देखा जा सकता है.

6. 'रामायण' की शूटिंग शुरू, सेट से फोटो वायरल

नितेश तिवारी की 'रामायण' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. सेट से जुड़ी तस्वीरें और एक्टर्स के लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म को मुंबई में शूट किया जा रहा है. जहां अयोध्या का बहुत बड़ा सेट बनाया गया है. सेट पर लारा दत्ता, अरुण गोविल और शीबा चड्ढा जैसे एक्टर्स फुल कॉस्ट्यूम में नज़र आ रहे हैं.
 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement