The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • sunny deol movie gadar second day box office collection 50 percent jump from the first day

'गदर' ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर हंगामा काट दिया, कमाई में 50 परसेंट का उछाल

पहले दिन फिल्म ने दोबारा रिलीज हुई DDLJ को पीछे छोड़ा था.

Advertisement
gadar box office collection day 2
सनी देओल की फिल्म का वीकेंड कलेक्शन एक करोड़ पार हो सकता है.
pic
अनुभव बाजपेयी
11 जून 2023 (Updated: 11 जून 2023, 06:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sunny Deol की फिल्म Gadar को 22 साल बाद 9 जून को फिर से रिलीज किया गया. ये सब 11 अगस्त को आने वाली 'गदर 2' का माहौल सेट करने के लिए किया गया है. महौल सेट भी हो रहा है. 'गदर' बढ़िया कमाई कर रही है. सीमित स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 30 लाख की कमाई की. दूसरे दिन भी यही प्रदर्शन जारी रखा और 45 लाख के आसपास का कलेक्शन किया.

ये 45 लाख दोबारा रिलीज हुई फिल्म के लिए काफी अच्छा नम्बर है. कुछ जगहों पर ये नम्बर 46 लाख भी बताया जा रहा है. लेकिन बॉक्स ऑफिस बिजनेस के अनुसार 'गदर' की दूसरे दिन की कमाई 45 लाख के आसपास रही. यानी दो दिन का कुल कलेक्शन 75 लाख हो गया है. चूंकि फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई थी. वो वर्किंग डे था. उस दिन भी फिल्म ने कुल 700 शोज से 30 लाख कमाए थे. यानी शनिवार को फिल्म का कलेक्शन बढ़ना तय था. फिल्म की कमाई में 50 परसेंट की बढ़ोतरी हुई. ये तब है, जब शनिवार को सबकी छुट्टी नहीं रहती. रविवार को ये नम्बर और ऊपर जाने की उम्मीद है. फिल्म 50 लाख का आंकड़ा छू सकती है. यदि ऐसा होता है, तो फिल्म का वीकेंड कलेक्शन 1.25 करोड़ हो जाएगा, जो कि री-रिलीज के हिसाब से काफी अच्छा नम्बर है.

'गदर' की तरह ही DDLJ को भी पिछले साल शाहरुख के जन्मदिन यानी 2 नवम्बर के मौके पर रिलीज किया गया था. 27 साल बाद रिलीज़ हुई फिल्म ने 27 लाख के आसपास का कलेक्शन किया था. इस फिल्म को देखने के लिए देशभर से 23 हज़ार लोग सिनेमाघरों में पहुंचे थे. हालांकि इसके शोज कितने थे, इसकी जानकारी नहीं है. DDLJ को इस साल वेलेंटाइन वीक में फिर से रिलीज किया गया. पहले दो दिन में फिल्म ने 12.5 लाख की कमाई की थी. ऐसे में 'गदर' के 75 लाख एक काफ़ी बड़ी रकम है. जब 'बाहुबली' का दूसरा पार्ट आना था. उस समय इसेक पहले पार्ट को भी फिर से रिलीज किया गया था. फिल्म ने पहले दिन 50 लाख रुपए कमाए थे. लेकिन 'गदर' के 700 की तुलना में इसके 4000 शो रखे गए थे.

'गदर' जब 2001 में रिलीज हुई थी, तो इसने भारत में 76 करोड़ 65 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 132 करोड़ के आसपास था. 11 अगस्त को 'गदर 2' रिलीज होनी है. इसमें सनी देओल के साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. 11 अगस्त को 'गदर 2' की दो और फिल्मों से टक्कर होगी. इसी दिन रणबीर कपूर की 'एनिमल' और अक्षय कुमार की OMG 2 रिलीज होनी है. इससे एक दिन पहले 10 अगस्त को रजनीकांत की 'जेलर' भी रिलीज होनी है. यानी एक ही हफ्ते में चार बड़े स्टार्स की फ़िल्में टकराएंगी. खैर, जो भी हो आपको मज़ा आना चाहिए. इसलिए 'गदर' का रिव्यू पढ़ लीजिए.

वीडियो: सनी देओल ने गदर का किस्सा सुन सौरभ द्विवेदी से क्या कहा?

Advertisement